
अपने रिलायंस जियो का बैलेंस और डाटा यूसेज ऐसे करें चेक
आइए जानते हैं किस बैलेंस के लिए आपके पास कौन सा कोड है
सबसे तेज न्यूज ब्यूरो
------------------------
हाल ही में कई लोगों ने रिलायंस जियो सिम को चल रहे वेलकम ऑफर के कारण खरीदा है। इस वेलकम ऑफर के तहत यूज़र्स को फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 4जी डाटा यूसेज आदि मिलता है। जियो का यह ऑफर 31 दिसंबर 2016 तक वैलिड रहेगा। यदि आप लाइफ स्मार्टफोन ब्रांड यूज़र्स हैं तो आपके लिए यह ऑफर 2017 तक वैलिड होगा। यदि आप अपने जियो सिम का बैलेंस जानना चाहते हैं तो रिलायंस जियो इन यूएसएसडी कोड्स की मदद से आप अपने जियो 4जी सिम की कोई भी जानकारी पा सकते हैं। आइए जानते हैं किस बैलेंस के लिए आपके पास कौन सा कोड है।
मेन बैलेंस कैसे करें चेक- जियो सिम यूजर्स दो तरीके से अपना मेन बैलेंस जान सकते हैं। पहला वह *333# डायल कर सकते हैं और दूसरा MBAL टाइप कर उसे 55333 पर भेज सकते हैं। *333# डायल करने से आपका बैलेंस स्क्रीन पर आ जाएगा और MBAL टाइप कर उसे 55333 भेजने से आपको यह जानकारी मैसेज के जरिए प्राप्त होगी।
प्रीपेड बैलेंस और वैलेडिटी चेक ऐसे करें- इसे जानना बेहद सिंपल है। आप BAL टाइम करें और इसे 199 पर सेंड कर दें। ऐसा करने से आपको अपने प्रीपेड बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपके बैलेंस की वैलिडिटी कितनी है।
बिल अमाउंट ऐसे जानें- आप अपने पोस्टपेड रिलायंस जियो सर्विस का बिल भी बेहद आसानी से पता लगा सकते हैं। आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर BILL टाइप करना होगा और उसे 199 पर सेंड कर देना होगा। इससे आपको अपने फोन पर ही बिल अमाउंट की जानकारी मिल जाएगी।
सब्सक्राइब किया गया टैरिफ प्लान-अगर आपको अपने सब्सक्राइब टैरिफ प्लान की जानकारी नहीं है तो आप कभी भी मुसीबत में फंस सकते हैं। टैरिफ प्लान पता करने के लिए आपको MY PLAN टाइप कर उसे 199 पर सेंड कर देना होगा। ऐसा करने से आपका टैरिफ प्लान आपको झट से मालूम हो जाएगा।
जियो नंबर ऐसे जानें- यदि आपको अपने ही जियो नंबर का पता करना है तो आप आने फोन से *1# यूएसएसडी कोड को डायल करें।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान