टिकट मिलने के बाद पहली बार घोसी पहुंचे अब्बास का हुआ जोरदार स्वागत

अब्बास अंसारी को सबसे कम उम्र का विधायक बनाकर प्रदेश में इतिहास रचेगी बसपा-मदन राम

सबसे तेज न्यूज ब्यूरो
------------------------
मऊ। बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने और घोसी से बसपा का ‌उम्मीदवार बनाए जाने के बाद पहली बार अपनी विधानसभा में पहुंचे अब्बास अंसारी को कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूर्व सांसद अफजाल अंसारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े: पार्टी को लेकर शिवपाल यादव ने किया बड़ा ऐलान
नगर के जेपी उद्यान में आयोजित बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता बैठक का आयोजन हुआ जिसमें बसपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की हुंकार भरी गई। वक्ताओं ने कहा कि कार्यकर्ता विरोधियों के बहकावे में नहीं आए।
पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि भाजपा ने लोगों के साथ झूठे वादे कर छला है। यह अकलियत की विरोधी है।इस पार्टी ने सबको छाला है।सपा ने तो मुसलमानो को सिर्फ वोट बैंक ही समझा उनके लिये कुछ नही किया।अखिलेश यादव पर आक्रमण करते हुए कहा कि जो अपने पिता का सम्मान नही कर सका वह जनता को कितना सम्मान देगा।सपा और कांग्रेस की जोड़ी हवा में है।चुनाव पश्चिमी उत्तरप्रदेश में है और वे रोड शो लखनऊ सुल्तानपुर में कर रहे है।
यह भी पढ़े: बीजेपी पर बरसे अखिलेश, कहा- इन्होंने स्मार्टफोन के लिए क्या किया?
डा.मदन राम ने कहा कि आप सभी कार्यकर्त्ता चुनाव की तैयारी में लग जाय विरोधियों के कुप्रचार में न आये।चुनाव बाद प्रदेश में बसपा की सरकार बनने जा रही है। प्रत्याशी को जीताने के लिये जी जान लगा दे।कहा कि घोसी के प्रत्याशी अब्बास अंसारी को प्रदेश का सबसे कम उम्र का विधायक बनाकर बसपा सुप्रिमों के हाथों को मजबूत करना है। वहीं अब्बास अंसारी ने कहा कि मऊ में बीते चार बार से जनता का प्यार मिलता आ रहा है। जिसके आद अब घोसी के विकास के लिए पार्टी ने मुझे मौका दिया है। मैं पार्टी के विश्वास पर खरा उतरकर उनकी सेवा करुंगा। कार्यक्रम में वशिष्‍ट अतिथि भीम राजभर, जिलाध्‍यक्ष राजीव कुमार राजू, विजय बहादुर पाल, जिला प्रभारी अशोक कुमार गौतम, सद्दाम हुसैन, सुभाष गौतम, फैज आलम, लालचंद्र, राजविजय, शैलेंद्र कुमार सिंह, राजकुमार विश्‍वकर्मा, उदयभान भारती, शिवपूजन राम, राजेश गौतम, बृजेश जायसवाल, मंशूर अंसारी, मुजाहीद्दीन भाई, तारिक शमीम, मिथिलेश राय, शंभू सिंह अकेला, जाहिद आदि थे।
यह भी पढ़े: बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां



अन्य समाचार
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के जनपद स्तरीय अंतर्वभागीय बैठक संपन्न

  • आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित

  • हृदय के लिए घातक होगा मौसमी बदलाव : डॉ संजय सिंह

  • रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ

  • *एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*

  • राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर

  • इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

  • बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान

  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ कई केंद्रों का किया निरीक्षण

  • बड़ी उपलब्धि: लखनऊ में सम्मानित हुए डॉ असगर अली

  • तमसा नदी के बंधे पर रोटेरियन ने लगाए 75 पौधे

  • सूर्य प्रताप भारती बने अध्यक्ष

  • प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित

  • रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला

  • शिक्षारत्न विजय शंकर यादव की स्मृति में मेधाविता सम्मान छात्रवृत्ति योजना के तहत सम्मानित हुए मेधावी छात्र-छात्राएं

  • चन्द्रा प​ब्लिक स्कूल में मना पृथ्वी दिवस

  • कैरियर