
बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां
राष्ट्रपति ने सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी की प्रशंसा की
सबसे तेज न्यूज ब्यूरो
-----------------------
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अभिभाषण के साथ सत्र का आगाज किया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद में संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे हैं। संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए प्रणब मुखर्जी ने कहा कि पहली बार समय से पहले बजट आ रहा है। साथ ही उन्होनें कहा कि पहली बार रेल बजट और आम बजट साथ आ रहा है। ये एक ऐतिहासिक सत्र है। अपने भाषण में मुखर्जी ने मोदी सरकार की योजनाओं की कामयाबियां गिनवाई हैं। उन्होंने सरकार के हर तबके को फायदा पहुंचाने वाली केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार "सबका साथ, सबका विकास" चाहती है। राष्ट्रपति ने पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक की भी प्रशंसा की।
यह भी पढ़े: अरुण जेटली ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण किया पेश, GDP पर नोटबंदी का असर
साथ ही राष्ट्रपति ने कहा- नोटबंदी से सरकार ने कालेधन के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ी और बैंकिंग से भी जनता को जोड़ने की कोशिश की। सरकार की हर योजना में गरीबों की बात की गई है। गरीबों के लिए जनधन योजना, ग्राम ज्योति योजना का ऐलान किया गया है। सरकार एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत विकास का काम कर रही है और एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत विकास के कार्य हो रहे हैं।
यह भी पढ़े: SC ने विनोद राय समेत 4 लोगों को बनाया BCCI का प्रशासक
राष्ट्रपति ने कहा कि 26 करोड जनधन खाते खोले गए। पीएम मुद्रा योजना के तहत 2 लाख करोड बंटे। गरीबों के लिए घर और स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था की गई। स्वच्छता के लिए 3 करोड शौचालयों का निर्माण किया गया। 1.5 करोड लोगों को फ्री गैस कनेक्शन दिए गए। ग्राम ज्योति योजना से गांवों का अंधेरा दूर हुआ है। रिकॉर्ड समय में 11 हजार गांवों में बिजली पहुंचाई। साथ ही गरीबों के लिए पीएम आवास योजना शुरू की गई।
मुखर्जी ने किसानों की हितों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए एक बड़ी राहत साबित हुई। उन्होंने कहा कि अच्छे मानसून की वजह से खरीफ की फसल में भी करीब 6 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
यह भी पढ़े: सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने में असफल रही: राहुल गांधी
संसद के दोनों सदनों को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे। ये पहला मौका है जब राष्ट्रपति के अभिभाषण के तुरंत बाद ये दस्तावेज संसद के पटल पर रखा जाएगा।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान