सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने में असफल रही: राहुल गांधी
बजट के अभिभाषण पर राहुल गांधी का तीखा हमला
सबसे तेज न्यूज ब्यूरो
-----------------------
नई दिल्ली। आज संसद में बजट सत्र के अभिभाषण में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां को गिनाई। जिसको लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा
यह सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने में असफल रही है। न ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार ने कोई कारगर कदम उठाए हैं।
यह भी पढ़े: बीजेपी पर बरसे अखिलेश, कहा- इन्होंने स्मार्टफोन के लिए क्या किया?
बताते चले दें कि, आज अपने भाषण में मुखर्जी ने मोदी सरकार की योजनाओं की कामयाबियां गिनवाई हैं। उन्होंने सरकार के हर तबके को फायदा पहुंचाने वाली केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार "सबका साथ, सबका विकास" चाहती है। राष्ट्रपति ने पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक की भी प्रशंसा की। वहीं नोटबंदी की भी तारीफ़ की।
यह भी पढ़े: बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां
राष्ट्रपति ने कहा इससे भ्रष्टाचार को कम करने में मदद मिलेगी। अपने भाषण में राष्ट्रपति ने बताया कि 34 लाख से ज्यादा नौकरियों में इंटरव्यू को खत्म कर युवाओं की नौकरी की राह पक्की की साथ ही नौकरियों में भ्रष्टाचार को भी खत्म किया। वहीं राष्ट्रपति के भाषण के तुरंत बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में सबसे बड़ा सवाल ही यही है कि सरकार ने युवाओं के लिए क्या किया है, उन्हें नौकरी दिलाने के लिए क्या किया गया है। राहुल ने कहा यह सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने में असफल रही है। न ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार ने कोई कारगर कदम उठाए हैं।
यह भी पढ़े:
स्वाति सिंह को भाजपा ने दिया टिकट
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला