शिक्षारत्न विजय शंकर यादव की स्मृति में मेधाविता सम्मान छात्रवृत्ति योजना के तहत सम्मानित हुए मेधावी छात्र-छात्राएं

मऊ।लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल निजामुद्दीन पुरा मऊ में सत्र की प्रथम पी.टी.एम. एवं रिपोर्ट कार्ड वितरण का हुआ आयोजन किया गया। माता – पिता एवं अभिभावक अपने बच्चों का रिपोर्ट कार्ड पाकर काफी खुश एवं उत्साहित दिखाई दिए | इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक शिक्षारत्न विजय शंकर यादव जी की स्मृति में मेधाविता सम्मान छात्रवृत्ति योजना के द्वितीय वर्ष के अंतर्गत 90 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 10वी के 22 मेधावी छात्रों-छात्राओं को शैक्षणिक छात्रवृत्ति विद्यालय के निदेशक मुरलीधर यादव एवं प्रिंसिपल श सरिता केडिया ने माला पहनाकर क्रमशः रु.21000 एवं रु.11000 की प्रतीकात्मक चेक प्रदान कर पुरस्कृत किया |

सृष्टि गिल एवं अंशिका वर्मा दोनों को 95.6% अंक प्राप्त करने पर क्रमशः रु. 21000 की छात्रवृत्ति प्रदान की गई । रिद्धिमा मिश्रा 93.4%, खुशी कुमारी 93.2%, आयुष सिंह 93.2%, प्रतिष्ठा वर्मा 92.8%, तंजिला जमाल 62.6%, कुमार मंगलम 92.4%, अनुपम गुप्ता 91..6%, अमरदीप गुप्ता 91.6%, सेजल अस्थाना 91.6%, तन्मय कुमार 91.6%, कार्तिकेय 91.6%, नीरज चौहान 91.6%, शिप्रा मौर्य 91.2%, आकांक्षा मिश्रा 90.8%, दिव्यांश यादव 90.6%, रवि भूषण 90.4%, वैष्णवी शर्मा 90%, वैष्णवी मिश्रा 90%, आर्यन केडिया 90%, एवं रिया सिंह 90% को भी क्रमशः रु. 11000 की शैक्षणिक छात्रवृत्ति प्रदान की गई |

शैक्षणिक छात्रवृत्ति पाकर न केवल बच्चें बल्कि उनके माता-पिता भी बहुत खुश थे | इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक मुरलीधर यादव ने कहा कि यह योजना न केवल हमारे विद्यालय के बच्चों के लिए है, बल्कि मऊ शहर के सभी विद्यार्थियों के लिए जिन्होंने दसवीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है, वो भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं ।

उन्होंने कहा इस बार लिटिल फ्लावर स्कूल की समस्त शाखाओं के 100 विद्यार्थियों से अधिक को शैक्षणिक छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है, आगामी सत्र के लिए 200 से अधिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने का लक्ष्य है | विद्यालय की प्रिंसिपल सरिता केडिया ने छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की आगे भी आप सब इसी तरह का शैक्षणिक प्रदर्शन बनाये रखने के लिए तत्पर एवं कृत – संकल्प रहेगे | इसके लिए विद्यालय एवं प्रबंधन हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे |

विद्यालय के उप-निदेशक मुरारीलाल केडिया ने बच्चों को एवं उनके माता-पिता को बधाई देने के साथ-साथ धन्यवाद संप्रेषित किया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की | इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक आशुतोष, गौतम, विजय, तस्लीम, स्वाति एवं कुमुद बरनवाल भी उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के जनपद स्तरीय अंतर्वभागीय बैठक संपन्न

  • आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित

  • हृदय के लिए घातक होगा मौसमी बदलाव : डॉ संजय सिंह

  • रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ

  • *एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*

  • राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर

  • इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

  • बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान

  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ कई केंद्रों का किया निरीक्षण

  • बड़ी उपलब्धि: लखनऊ में सम्मानित हुए डॉ असगर अली

  • तमसा नदी के बंधे पर रोटेरियन ने लगाए 75 पौधे

  • सूर्य प्रताप भारती बने अध्यक्ष

  • प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित

  • रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला

  • शिक्षारत्न विजय शंकर यादव की स्मृति में मेधाविता सम्मान छात्रवृत्ति योजना के तहत सम्मानित हुए मेधावी छात्र-छात्राएं

  • चन्द्रा प​ब्लिक स्कूल में मना पृथ्वी दिवस

  • कैरियर