रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला
पदग्रहण समारोह में गवर्नर ने निर्बल बेटियों को 6 सिलाई मशीन और 2 साइकिल दिए
मऊ। रोटरी क्लब मऊनाथ भंजन के पद ग्रहण एवं अवार्ड समारोह में गवर्नर नेक्स्ट डॉ आशुतोष अग्रवाल ने जनपद की निर्बल 2 बेटियों को साइकिल और 6 बेटियों को सिलाई प्रदान किया। साथ ही गवर्नर की मौजूदगी में नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत श्रीवास्तव ने अधिकृत रूप से विधिवत कार्यभार संभाला। स्थानीय सेल्फी प्वाइंट के निकट स्थित एक बैंकट हॉल में रोटरी क्लब की ओर से आयोजित पद ग्रहण और अवार्ड समारोह का शुभारंभ गवर्नर नेक्स्ट डॉ आशुतोष अग्रवाल, वरिष्ठ रोटेरियन शमीम साहब, डॉ एससी तिवारी ने प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रोटरी परंपरा के तहत कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। यहां अध्यक्ष अजीत सिंह और सचिन सौरव बरनवाल ने अपने पिछले कार्यकाल के बेहतरीन कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करके रोटेरियन को अवार्ड प्रदान कराया। तदुपरांत नई कार्यकारिणी प्रदीप सिंह और पुनीत श्रीवास्तव को कार्यभार सौपा। इस दौरान गवर्नर नेक्स्ट डॉ आशुतोष अग्रवाल वरिष्ठितम रोटेरियन डॉ एस एन खत्री, डीडीएचआर राकेश गर्ग, एजी केके खंडेलवाल आदि सम्मानित हुए। जबकि रोटरी क्लब मऊ की ओर से दो साइकिल दीक्षा और सलोनी और सिलाई मशीन क्रमशः तृप्ति,गीता देवी,सहित 6 लोगों को प्रदान किया गया। अंत में पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए डेढ़ सौ काली तुलसी के पौधे भी सभी को प्रदान किया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ असगर अली सिद्दीकी रहे। संचालन डॉक्टर एस सी तिवारी ने किया। समारोह में मुख्य रूप से डॉ एच एन सिंह डॉक्टर संजय सिंह विजय शंकर गुप्ता,डॉ संजय सिंह,अजीत सिंह,डॉ एकिका सिंह,डॉ प्रतिमा सिंह,डॉ सुजीत सिंह,डॉ ए के मिश्रा,डॉ ख़ालिद,डॉ ए के रंजन,डॉ पुष्पेन्द्र सिंह,डॉ आदित्य क्षितिज,सौरव बरनवाल,तेज प्रताप तिवारी,निखिल वर्मा,प्रतीक जायसवाल,प्रदीप जायसवाल,सचीन्द्र सिंह,शादाब अंसारी,डॉ असलम,शैलेंद्र मिश्रा,डॉ आसिफ़ उस्मानी,डॉ अजय सिंह,डॉ राहुल,अभिषेक दुबे,एस पी दूबे,मनीष तनवानी सहित सभी रोटेरियन मौजूद रहे आदि आदि शामिल रहे मंदिर में गवर्नर, ईओ और सीओ ने किया पौधारोपण मऊ। रोटरी क्लब के पद ग्रहण समारोह के पूर्व गवर्नर नेक्स्ट डॉ आशुतोष अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी सदर अंजनी पांडे और अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने गायघाट महादेव मंदिर पर पौधारोपण किया।इस दौरान असिस्टेंट गवर्नर 2025-26 डॉ संजय सिंह,शमीम अहमद,अध्यक्ष प्रदीप सिंह,सचिव पुनीत श्रीवास्तव,अजीत सिंह,डॉ असग़र अली आदि मौजूद रहे
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला