पुलिस ने ड्रोन कैमरा से परखा कस्बा की सुरक्षा
संभल की घटना के बाद पुलिस अलर्ट
मुहम्मदाबाद गोहना। संभल की सांप्रदायिक घटना के बाद पुलिस सतर्क है। शुक्रवार को जुमा की नमाज को देखते हुए बृहस्पतिवार को मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली इंस्पेक्टर रविंद्र नाथ राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ड्रोन कैमरा से कस्बा की सुरक्षा व्यवस्था को परखा। इस दौरान घर के छतों पर ईंट, पत्थर या आपत्तिजनक सामग्री की जांच की गई। इसके अलावा धार्मिक स्थलों में लगे लाउडस्पीकर की भी निगरानी की गई। पुलिस टीम ने कस्बा के तीन धार्मिक स्थलों से स लाउडस्पीकर उतरवाया और संबंधित को कड़ी चेतावनी जारी किया। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रविंद्र नाथ राय ने बताया कि संभल की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौकसी की जा रही है। बृहस्पतिवार को पूरा कस्बा की ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की गई। घरों की छतों पर रखे किसी भी प्रकार के पत्थर के टुकड़े, पत्थर, ईंट डंडे या अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं की जांच की गई। बताया कि शासन और सुप्रीम कोर्ट द्वारा मस्जिद और मंदिरों में लाउडस्पीकर बजाने पर रोक है। इसी क्रम में धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों की भी जांच की गई। इस दौरान तीन धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाया गया और संबंधित जिम्मेदारों को कड़ी चेतावनी दी गई। बताया कि पुलिस चप्पा चप्पा पर नजर रख रही है। किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या गतिविधियां मिलने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला