सनबीम स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव
रामायण की प्रस्तुती देख सभी हुए मंत्रमुग्ध
मऊ : अलीनगर स्थित सनबीम स्कूल में अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि प्रतिमा गुप्ता, असिस्टेंट डायरेक्टर सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टिट्यूशंस, एडिशनल जज राजीव वत्स एवं एएसपी महेश सिंह अत्री के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधकगण विजय अग्रवाल एवं कीर्ति अग्रवाल, राकेश गर्ग एवं शशि अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल एवं ऋतु अग्रवाल तथा आशीष अग्रवाल एवं शिल्पी अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम देकर किया। विद्यालय के प्रबंधक राकेश गर्ग जी ने स्वागत सम्बोधन में इस वर्ष के वार्षिकोत्सव की विषय वस्तु "अंतर्यात्रा" की औपचारिक घोषणा की। उक्त अवसर पर सनबीम बलिया के प्रबंधक कुंवर अरूण सिंह , सनबीम मुग़लसराय की प्रबंधक श्वेता कनूड़िया , सनबीम ग़ाज़ीपुर के प्रबंधक नवीन सिंह, लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल के प्रबंधक मुरलीधर यादव, अमृत पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विवेक सिंह तथा चंद्रा पब्लिक स्कूल के मैनेजर विजय बहादुर पाल आदि उपस्थित रहे। रोटरी क्लब प्राइड मऊ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। उक्त कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न सी बी एस ई सम्बद्ध विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे। स्वागत समारोह के पश्चात विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दीं। साहित्य की यात्रा को बच्चों ने महर्षि वेदव्यास द्वारा विरचित महाभारत महाग्रन्थ से प्रारम्भ की और इस महाग्रन्थ के लेखक भगवान् श्री गणेश को समर्पित गणेश वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात, विद्यालय के नौनिहालों ने महर्षि वाल्मीकि द्वारा विरचित "रामायण" का सम्पूर्ण मंचन किया। इस कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण ये रहा कि प्रत्येक गीत, भजन को विद्यालय के बच्चों द्वारा गाया गया और वाद्य यन्त्रों पर संगत बच्चों ने ही की। इसके बाद बच्चों ने जातक कथाओं और पंचतंत्र पर आधारित प्रस्तुति से कार्यक्रम को गति प्रदान की। वीर गाथा काल को रेखांकित करने के लिए बच्चों ने चंदबरदाई द्वारा रचित पृथ्वीराज रासो पर आधारित पृथ्वीराज चौहान पर ऊर्जस्वित प्रस्तुति दी। सूफी सन्त अमीर ख़ुसरो के गीतों पर दर्शक झूमने पर विवश हो गए वहीं भक्ति काल को प्रदर्शित करते हुए बच्चों ने "अच्युतम केशवम" भजन से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। रीति काल की प्रस्तुति "ओ री चिरैया" गीत के माध्यम से हुई। आधुनिक काल में रबिन्द्रनाथ टैगोर के माध्यम से बांग्ला साहित्य को प्रस्तुत किया गया तो वहीं "अथातो घुमक्कड़ जिज्ञासा" लिखने वाले राहुल सांकृत्यायन पर आधारित प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम के मध्य में उद्घोषकों के माध्यम से प्रत्येक काल के रचनाकारों की रचनाएँ, उनकी शैली और समाज में उक्त रचना के प्रभाव को भी दर्शकों के साथ साझा किया जाता रहा। हरिशंकर परसाई के नाटक " मुंडन" का भी मंचन विद्यालय के बच्चों द्वारा किया गया। "आरम्भ है प्रचंड" गीत पर नृत्य प्रस्तुति ने कार्यक्रम को अपेक्षित ऊँचाई प्रदान की। कार्यक्रम की अन्तिम प्रस्तुति " विजयी भवः" गीत से हुई। विशिष्ट अतिथि प्रतिमा गुप्ता, असिस्टेंट डायरेक्टर सनबीम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टिट्यूशंस, ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक एवं खेल-कूद से जुड़ी गतिवीधियों की अत्यन्त आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने " अंतर्यात्रा" को वार्षिकोत्सव की विषय वस्तु निर्धारित करने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उक्त कार्यक्रम में हज़ारों अभिभावकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मिनहाज़ अली हैदर खान ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला