रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ

0 विधवा महिला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन,किट और आर्थिक सहयोग

0 राष्ट्रपति पदक पाने वाले और यूपी योगासन में गोल्ड मेडल एवं राजत मेडल पाने वाले दो शिक्षक हुए सम्मानित

0 उत्कृष्ट कार्यो के प्रोत्साहन के रूप में गवर्नर ने अध्यक्ष और सचिव को आर्थिक पुरस्कार से नवाजा

मऊ। रोटरी क्लब मऊ की वार्षिक ऑफिशियल क्लब विजिट कार्यक्रम के तहत रविवार को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर परितोष बजाज ने जनपद मुख्यालय पर ब्रह्मस्थान प्राइवेट टैक्सी स्टैंड पर यात्री प्रतिक्षालय का सुंदरीकरण और जीर्णोद्धार हुए भवन का लोकार्पण किया। तदोपरांत वैष्णोपुरम बरपुर मोहल्ला स्थित पोखरे पर विकास कार्य प्रोजेक्ट को देखा और यहां नवनिर्मित हर्बल वाटिका कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। यहां एक विधवा महिला को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीन, सिलाई किट, अंगवस्त्रम और आर्थिक सहयोग प्रदान किया।

जबकि राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक रामनिवास मौर्या को उत्तर प्रदेश योगासन चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड मेडल पाने के लिए और राजत पदक पाने वाले चंद्रशेखर को रोटरी क्लब मऊ की ओर से राष्ट्र निर्माता उपाधि-2024 से सम्मानित किया गया। साथ ही ऑफिशल विजिट के दौरान सत्र 2024-25 रोटरी क्लब मऊ के उत्कृष्ट कार्य को देख गवर्नर ने उन्हें सराहा और अध्यक्ष एवं सचिव को उपहार स्वरूप आर्थिक सहयोग प्रदान किया।

यहां एक होटल में आयोजित ऑफिशियल क्लब विजिट जनसभा को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब के गवर्नर परितोष बजाज ने कहा कि जनता की सेवा ही रोटरी का परम कर्तव्य है,आखिरी सांस तक किसी की मदद करना ही सच्ची सेवा होती है। किसी को आत्मनिर्भर बनकर राष्ट्र के मुख्य धारा से जोड़ना रोटरी का मुख्य दायित्व है।

डीजीआरएच एवं रोटेरियन राकेश कुमार गर्ग ने रोटरी क्लब मऊ नाथ भंजन के कार्यों को सराहा और कहा कि क्लब के सदस्य रोटरी के मूल उद्देश्यों पर कार्य कर रहे हैं निश्चित रूप से समाज को लाभप्रद होगा। रोटरी क्लब के संस्थापक सदस्य शमीम साहब और डॉक्टर एससी तिवारी ने कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुड़ी रोटरी क्लब गांव की ओर भी रख कर रही है बाढ़ आपदा में भी बेहतरीन कार्य किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि अपने दुखों को भूलकर दूसरों को सुख पहुंचाना ही रोटरी का मूल उद्देश्य है। क्लब चौतरफा कार्य कर रही है। यहां श्री सिंह ने आगामी कार्य योजना पर प्रकाश डाला जबकि पदग्रहण समारोह से 3 माह के भीतर हुए कार्यों का विवरण प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया।

गवर्नर परितोष बजाज ने अंजू यादव विधवा महिला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन, सिलाई मशीन कट अंगवस्त्रम और आर्थिक सहयोग का पैकेट प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ। इसके बाद गवर्नर और रोटेरियन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित किया। इसके पूर्व गवर्नर परितोष बजाज में मऊ महादेव मंदिर परिसर में पहुंचकर पूजा अर्चना किया और फिर पौधों पर करके रोटरी के कार्यों का जायजा लिया।

अंत में रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत श्रीवास्तव ने गवर्नर परितोष बजाज को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्रम प्रदान करके सम्मानित किया। कार्यक्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिद्वार राय ने भी गवर्नर को अंग वस्त्रम बनाकर सम्मानित किया। संचालन संयोजक डॉ असगर अली सिद्दीकी ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शमीम अहमद,डॉ एस सी तिवारी,डॉ एच एन सिंह, डॉ असग़र अली ,डॉ ए के मिश्रा,डॉ अजीत सिंह,डॉ एस ख़ालिद,सचींद्र सिंह,मनीष तानवानी,अनूप अग्रवाल,राकेश अग्रवाल,एस पी दुबे,डॉ एम असलम,डॉ राजीव वर्मा,साहिद कमाल,अभिषेक दूबे,आशीष सिंह सदस्य आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के जनपद स्तरीय अंतर्वभागीय बैठक संपन्न

  • आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित

  • हृदय के लिए घातक होगा मौसमी बदलाव : डॉ संजय सिंह

  • रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ

  • *एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*

  • राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर

  • इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

  • बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान

  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ कई केंद्रों का किया निरीक्षण

  • बड़ी उपलब्धि: लखनऊ में सम्मानित हुए डॉ असगर अली

  • तमसा नदी के बंधे पर रोटेरियन ने लगाए 75 पौधे

  • सूर्य प्रताप भारती बने अध्यक्ष

  • प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित

  • रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला

  • शिक्षारत्न विजय शंकर यादव की स्मृति में मेधाविता सम्मान छात्रवृत्ति योजना के तहत सम्मानित हुए मेधावी छात्र-छात्राएं

  • चन्द्रा प​ब्लिक स्कूल में मना पृथ्वी दिवस

  • कैरियर