अब विदेशी छात्रों को भी मिलेगा विद्यापीठ में एडमिशन, नए सत्र से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया
सबसे तेज न्यूज ब्यूरो ------------------------ वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के द्वार अब विदेश में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए खुल गए हैं। ये उपलब्धि विश्वविद्यालय को उसके सौ साल पूरे होने पर मिलने जा रही है। नई शिक्षा नीति के तहत यहां अब विदेशी विद्यार्थियों को भी दाखिला मिल सकेगा। उन्हें दाखिले में रियायत भी मिलेगी। फीस भी दूसरे विश्वविद्यालयों के मुकाबले कम होगी। आगामी सत्र से इसकी शुरुआत होगी। काशी विद्यापीठ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विदेशी छात्रों के लिए विश्वविद्यालय ने नई नियमावली तैयारी की है। इसके तहत विदेशी छात्रों को दाखिले में काफी रियायतें दी जाएंगी। फीस के साथ ही दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में भी वरीयता मिलेगी। विदेशियों के लिए विश्वविद्यालय में शैक्षिक माहौल बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दाखिला लेने वाले विदेशी छात्रों के लिए अलग से शुल्क निर्धारित किया गया है। छात्रों की फीस बीएचयू से कम होगी और विद्यार्थियों के लिए अलग से प्रकोष्ठ बनाया गया है। विदेशी छात्रों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। विश्वविद्यालय के अतिथि गृह को अंतरराष्ट्रीय छात्रावास बनाया जाएगा। विश्वविद्यालय में हैं दस हजार विद्यार्थी विश्वविद्यालय के स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में करीब दस हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इसमें ज्यादातर विद्यार्थी वाराणसी व पूर्वांचल के आसपास के जिलों व बिहार के हैं। विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों की संख्या नगण्य है। जबकि संस्कृत विश्वविद्यालय में पंजीकृत दो हजार विद्यार्थियों में से करीब 60 विदेशी छात्र हैं। इसमें नेपाल, बर्मा, भूटान और तिब्बत के छात्र हैं। डिप्लोमा पाठ्यक्रम में रोजगार की अपार संभावना विदेशी छात्रों के लिए विश्वविद्यालय में कन्नड़, कर्मकांड, साइकोथेरेपी काउंसिलिंग एंड गाइडेंस, रशियन नेचुरोपैथी एंड योग, नेचुरल डिजास्टर मैनेजमेंट, ग्राउंड वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट डिप्लोमा काफी उपयोगी है। अब विदेशी छात्रों को भी विश्वविद्यालय में दाखिला दिया जाएगा। फीस कम रखने के साथ ही छात्रावास की भी सुविधा विदेशी छात्रों को मिलेगी। - प्रो. एके त्यागी, कुलपति
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला