रामपुर चकिया में पालिका द्वारा लगाये गये कैम्प में लोगों ने जमा किया गृहकर एवं जलकर
मऊनाथ भंजन। पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने गत दिनों पालिका के सभी विभागों की एक संयुक्त बैठक आहूत कर पालिका को हर क्षेत्र में मजबूत बनाने के उद्देश्य से कर विभाग, सफाई विभाग, जलकल विभाग, प्रकाश विभाग एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की थी। बैठक में उन्होंने व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु वांछित तबदीली लाने का निर्देश दिया था जिसके क्रम में नगर पालिका के कर विभाग द्वारा नगर क्षेत्र स्थित सभी वार्डाें में अलग-अलग तिथियों में कैम्प लगा कर आम नगरवासियों से गृहकर एवं जलकर की वसूली की जा रही है। कैम्प के माध्यम से नगरवासियों को इस बात से लगातार अवगत कराया जा रहा है कि पालिका में आन-लाइन टैक्स जमा करने की व्यवस्था उपलब्ध है। इसके लिये आप स्वतः अपने मोबाइल व कम्प्यूटर के माध्यम से पालिका की वेबसाइट मदंहंतेमूंण्नचण्पद पर विजिट कर अपना गृहकर/जलकर जमा कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी एवं आन-लाइन टैक्स जमा करने में आने वाली किसी भी समस्या के संदर्भ में अनित सिंह से उनके दूरभाष सं0 9452213439 पर सम्पर्क कर समस्या का निदान कराया जा सकता है। कर अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुये पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल के निर्देश के क्रम में आज रामपुर प्रेमनगर चकिया में कैम्प लगाकर गृहकर व जलकर की वसूली की गयी। जनता से सीधे सम्पर्क करने वाले इस अभियान में आज पालिका द्वारा लगाये गये कैम्प में कुल रूपया 103471.00 (एक लाख चौंतीस हजार इक्हत्तर रूपये) की वसूली की गयी है। उन्होंने बताया कि 21.12.2024 (शनिवार) को पुनः रामपुर प्रेमनगर चकिया में गृहकर एवं जलकर वसूली हेतु प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक कैम्प लगाया जायेगा। राजस्व निरीक्षक अमृता राय ने लोगों को जागरूक करते हुये कहा कि अधिक से अधिक क्षेत्रवासी पालिका द्वारा लगाये गये कैम्प का लाभ उठाते हुये अपने गृहकर/जलकर का भुगतान करालें। पालिका के गृहकर/जलकर वसूली अभियान के तहत लगाये गये कैम्प में कर अधीक्षक संतोष कुमार, राजस्व निरीक्षक अमृता राय, अनित सिंह, टैक्स विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला