बीजेपी कार्यसमिति की 3 दिवसीय बैठक हुई खत्म, जानें क्या निकला निष्कर्ष
सबसे तेज न्यूज डेस्क ------------------------ हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तीन दिवसीय कार्यसमिति की बैठक खत्म हो गई है। भाजपा की तीन दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में उपचुनावों में हार, संगठन और सरकार समेत कई मुद्दों पर मैराथन बैठकों का दौर चला। शुक्रवार को कार्यसमिति की बैठक के अंतिम दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी नेता और कार्यकर्ताओं को मिशन 2022 के लिए कमर कसकर तैयार रहने का आह्वान किया, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी जीत के लिए टिप्स दिए। मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि हिमाचल भाजपा ने कई उतार चढ़ाव से होते हुए न सिर्फ प्रदेश में बल्कि देश मे भी अपनी अग्रणी भूमिका स्थापित की है। सीएम ने संगठनकर्त्ता आधारित पार्टी में कार्यकर्त्ता की सक्रिय भूमिका पर बल देने की बात कही। जय राम ठाकुर ने कहा कि देश भर में हिमाचल भाजपा के संगठन मॉडल को देश में प्रतिस्थापित किया जा रहा है। सीएम ने इसके लिए संगठन महा मंत्री की जमकर प्रशंसा की। साथ ही सीएम ने कार्यकर्ताओं से सरकार के विकास कार्यों को आम जन तक पहुंचाने में अपनी सक्रिय भूमिका को अदा करने का आह्वान किया। सरकार, संगठन और कार्यकर्ता में आपसी संवाद व सम्पर्क बनाए रखने की बात कही। उप चुनावों में हार की जिम्मेदारी अपने पर लेते हुए सीएम ने कहा कि इस जनादेश से सीख लेकर सकारात्मकता से आगे बढ़ना होगा। इससे पहले, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया और कहा कि 2022 में जयराम ही पार्टी का चेहरा होंगे और उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। साथ ही उन्होंने जयराम सरकार के काम की तारीफ की। 24 नवंबर को मीटिंग के पहले दिन हार के कारणों पर मंथन किया गया। इस दौरान पार्टी चार सीटों पर उपचुनाव में भाजपा की हार के कारणों पर मंथन किया। रिपोर्ट के अनुसार, गलत टिकट आबंटन और काडर का असंतुष्ट होना हार की बड़ी वजह बताया गया। अधिकतर रिपोर्ट के अनुसार टिकट का चयन सही नहीं होना, क्षेत्र की अनदेखी, मंडी में सुखराम परिवार को भरोसे में न लेना और वीरभद्र सिंह फैक्टर को नजरअंदाज करना पार्टी को भारी पड़ा। पार्टी की ओर से मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा फेरबदल के सवाल पर साफ किया कि मंत्रिपरिषद और संगठन में फेरबदल का फैसला आलाकमान करेगा। रणधीर शर्मा ने कहा कि कुछ स्थानों पर भितरघात हुआ है। पार्टी भितरघातियों की सूची तैयार कर रही है और जल्द ही उन पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता करने वाला चाहे संगठन के भीतर हो या सरकार में, सब पर कार्रवाई होगी।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान