संस्कारहीन समाज विकास में बाधकः डॉ संजय सिंह

शारदा नारायण फ्यूचर फाउंडेशन में मना मातृ-पितृ वंदन दिवस

मऊः संस्कार ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी होती है। संस्कारहीन व्यक्ति परिवार और समाज के लिए घातक होता है। संस्कारहीन समाज कभी भी प्रगति नहीं कर पाता है। अपने जीवनदाता माता-पिता के साथ ही बड़ों का आदर व सम्मान के साथ उनकी सेवा ही प्रत्येक प्राणी का लक्ष्य होना चाहिए। आधुनिक होते समाज में माता-पिता की उपेक्षा का भाव बहुत तेजी से प्रचलित हो रहा है जो चिन्ताजनक है। इस बदलाव की दिशा में मातृ-पितृ वंदन दिवस जैसे आयोजन बहुत ही सार्थण और प्रेरणादायी होंगे।

प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने यह उदगार शारदा नारायण फ्यूचर फाउंडेशन द्वारा आयोजित मातृ-पितृ वंदन दिवस में व्यक्त किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने माता-पिता का पूजन करने के साथ उनकी आरती उतारी। कार्यक्रम में एडवोकेट सुनील कुमार सिंह, समाजसेवी अजीत सिंह, सरोज सिंह, सुनीता, प्रीति, राघवेंद्र, संजीव, पूजा, अमृता, बीना सहित अध्यापकों ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।



अन्य समाचार
  • पुलिस ने ड्रोन कैमरा से परखा कस्बा की सुरक्षा

  • परिषदीय स्कूलों के छात्रों ने जाना चीनी बनाने की प्रक्रिया

  • बोस और टैगोर हाउस का रहा दबदबा

  • सामाजिक कार्यों के लिए रोटेरियन ने दिए 1हजार डॉलर का दान

  • सनबीम स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के जनपद स्तरीय अंतर्वभागीय बैठक संपन्न

  • आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित

  • हृदय के लिए घातक होगा मौसमी बदलाव : डॉ संजय सिंह

  • रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ

  • *एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*

  • राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर

  • इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

  • बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान

  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ कई केंद्रों का किया निरीक्षण

  • बड़ी उपलब्धि: लखनऊ में सम्मानित हुए डॉ असगर अली

  • तमसा नदी के बंधे पर रोटेरियन ने लगाए 75 पौधे

  • कैरियर