
सनबीम स्कूल में हुआ स्प्रिंग कैम्प का आयोजन
सनबीम स्कूल में हुआ स्प्रिंग कैम्प का आयोजन मऊ : नगर के अलीनगर स्थित सनबीम स्कूल में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्प्रिंग कैम्प का आयोजन किया गया। वार्षिक परिक्षाओं की समाप्ति के पश्चात् बच्चों को एक सुखद अनुभव देने के लिए सनबीम स्कूल प्रतिवर्ष स्प्रिंग कैम्प का आयोजन करता है। जिसमें बच्चे न केवल खेल -कूद के माध्यम से अपनी शारीरिक क्षमताओं का विकास करते हैं बल्कि अनेक कला विधाओं में भी स्वयं को पारंगत करते हैं। इस आयोजन में बच्चों ने द्वि-रज्जु पुल और वी-आकार पुल पर चलकर न केवल शारीरिक संतुलन बनाने के गुर सीखे। बल्कि कमांडो नेट और कमांडो क्राल में अपनी सहनशक्ति को भी आजमाया। ज़िप लाइन और टार्ज़न स्विंग के माध्यम से बच्चों ने ऊँचाई से छलाँगें लगाईं। उक्त कार्यक्रम में बच्चों ने वॉल क्लाइंबिंग के माध्यम से जहाँ पर्वतारोहण की बारीकियों को सीखा वहीं दूसरी ओर लैडर क्लाइंबिंग के माध्यम से अपने धैर्य तथा संतुलन का परीक्षण किया।। इस कार्यक्रम में निशानेबाज़ी, हूपला पास, स्पाइडर वेब और टनल आदि आकर्षण के केंद्र में रहे।कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रबंधक राकेश गर्ग ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों का उद्देश्य मात्र मनोरंजन नहीं है, अपितु इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में टीम वर्क, खेल भावना, एकाग्रता, सहनशक्ति इत्यादि का विकास होता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मेराज महोदय ने अभिभावकों के सहयोग भावना के प्रति अपना आभार प्रकट किया। इस आयोजन में लगभग दो सौ बच्चों ने प्रतिभाग किया।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान