
प्रकाश नर्सिंग कालेज में महाकुंभ थीम पर छात्राओं ने बनाई रंगोली
मऊ। नगर के सहादतपुरा स्थित प्रकाश नर्सिंग स्कूल के सभागार मे नर्सिंग मे प्रशिक्षणरत छात्र/छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डायरेक्टर डा0 मनीष कुमार राय ने किया। रंगोली मे महाकुम्भ 2025 को मुख्य रूप से दर्शाते हुए प्रथम स्थान बी0एस0सी0 चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राएँ योगीता राज, संध्या, अंकिता, दिक्षा, समीक्षा, सैल्जा, चाँदनी, अभिषेक, राहुल एवं द्वितीय स्थान ए0एन0एम0 द्वितीय वर्ष की छात्राएँ सना, सलोनी, प्रीयांशु, स्वेता, निषा, गुड्डी, सुमन, वैष्णवी, अनुषा, प्रिया, सुनीता तथा तृतीय स्थान जी0एन0एम0 प्रथम वर्ष की छात्राएँ स्वेता, शिवांगी, खुषी, खुश्बु सिंह, खुश्बु यादव, आरती चौहान, आरती, पूजा, अंबीका, अंजली, ज्योती आदी को मिला।br> इस अवसर पर छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए डायरेक्टर डा0 मनीष कुमार राय ने कहा कि आज आप सभी ने जो रंगोली बनाया है उसके माध्यम से समाज मे जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है, और यह हम सब का सामाजिक दायित्व है। इस अवसर पर प्राचार्य डा0 रबि कुमार, कृष्णा, रेशा, सुधा, हरीकला, स्वाती, सोनीका, सुमन, रेनू, शुभम, आशिष, आदि लोग मौजूद रहे।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान