हरियाणा में हुआ भयानक हादसा, मलबे में दबीं आधा दर्जन गाड़ियां, हुई एक की मौत
सबसे तेज न्यूज डेस्क ------------------------ हरियाणा के भिवानी में एक भीषण हादसा हो गया है। यहां एक पहाड़ दरक गया है। इसकी वजह से कई गाड़ियां मलबे के नीचे दब गई हैं। 1 शख्स के मरने की पुष्टि की गई है। आशंका जताई जा रही है कि मलबे में 5-10 लोग दबे हो सकते हैं। हरियाणा पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मलबे में फंसे तीन लोगों को भी निकाल लिया गया है। भिवानी के डाडम खनन क्षेत्र में खनन के दौरान पहाड़ खिसकने से आधा दर्जन गाड़ियां पहाड़ के मलबे में दब गईं। इन गाड़ियों में कई लोग मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, भिवानी जिला के तोशाम विधानसभा क्षेत्र के डाडम गांव में खनन का काम होता है। बता दें कि आज शनिवार को सुबह करीब सवा आठ बजे खनन के दौरान पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक से दरक गया, जिसके चलते वहां खड़ी आधा दर्जन के करीब मशीन और डंपर दब गए। मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। आम लोगों को घटनास्थल से दूर ही रोका गया है। खानक-डाडम क्रेशर एसोसिएशन के चेयरमैन मास्टर सतबीर र तेरा ने बताया कि जिस समय ये घटना हुई खनन का काम नहीं हो रहा था। खनन क्षेत्र दोनों तरफ से जंगली एरिया से घिरा हुआ है। जंगली एरिया क्षेत्र से हजारों टन का पहाड़ दरक कर खनन क्षेत्र की तरफ आया। इसमें कई लोग घायल हुए और एक मजदूर की मौत हो गई।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला