कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, खुंखांर आतंकवादी को किया गिरफ्तार
सबसे तेज न्यूज डेस्क ------------------------ कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने उस खूंखार आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने CRPF के जवान मुख्तार अहमद दोही पर कल ही गोली चलाई थी। सुरक्षाबलों ने आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है। इतना ही नहीं, आतंकी वारदात को अंजाम देने के दौरान इस आतंकी को मदद पहुंचाने वाले एक अन्य ओवरग्राउंड वर्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि कश्मीर के शोपियां में कल सीआरपीएफ के जवान मुख्तार अहमद दोही पर आतंकियों ने गोली चलाई थी। इसके बाद अस्पताल पहुंचाने के दौरान सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने चारों तरफ से इलाके को घेर लिया और सघन जांच अभियान चलाया। इस अभियान में सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में हत्यारा को जिंदा पकड़ लिया गया। उसके पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है। कश्मीर के आईजीपी ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान मुख्तार छुट्टियों पर अपने गांव आए थे। कश्मीर के आईजीपी ने बताया कि इस आतंकी घटना को अंजाम लश्कर ए तैयबा के कहने पर दिया गया। उन्होंने बताया, लश्कर ए तैयबा के कमांडर आबिद रमजान शेख के निर्देश पर इस आतंकवादी घटना को अंजाम दिया गया। इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। दो दिन पहले ही बडगाम जिले के अडूरा गांव में शुक्रवार को आतंकियों ने सरपंच शब्बीर अहमद मीर की हत्या कर दी थी। आतंकियों की गोली से घायल सरपंच को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सरपंच शब्बीर की पत्नी भी अडूरा के वार्ड तीन से पंच हैं। इस महीने में आतंकियों ने अब तक तीन पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या कर दी है। इससे पहले भी आतंकियों ने नौ मार्च को श्रीनगर के खोनमुह में पीडीपी सरपंच समीर अहमद भट की हत्या कर दी थी। इसके अलावा दो मार्च को आतंकियों ने कुलगाम जिले के कुलपोरा सरांड्रो इलाके में निर्दलीय पंच मोहम्मद याकूब डार की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला