बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज मिलेंगी बीरभूम हिंसा पीड़ितों से, हार्ई कोर्ट में दाखिल करेगी स्टेट्स रिपोर्ट
सबसे तेज न्यूज डेस्क ------------------------ बीरभूम हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज रामपुरहाट जाएंगी। इस मामले में सियासत तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार सीएम ममता बनर्जी बीरभूम हिंसा के पीड़ितों से मिलेंगी। इसके साथ ही बंगाल की ममता सरकार इस मामले में हाई कोर्ट स्टेटस रिपोर्ट देगी। बीरभूम हिंसा मामले में हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए मामले की सुनवाई की और घटनास्थल पर CCTV कैमरे लगाने के निर्देश दिए। कोर्ट ने कहा कि सबूतों से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए, साथ ही जांच रिपोर्ट भी मांगी है। वहीं विपक्ष की बात करें तो बीजेपी डेलिगेशन कल बीरभूम पहुंचा था। वहीं राज्य सरकार ने घटना की SIT जांच शुरू कर दी है। उधर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज बीरभूम जाएंगी और हिंसा पीड़ितों से मुलाकात करेंगी। बता दें कि बंगाल में बीरभूम जिले के रामपुरहाट इलाके में TMC नेता भादू शेख की हत्या के बाद हुई हिंसा में 8 लोगों को जिंदा जलाने के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। बीजेपी ने घटना की जांच के लिए समिति बनाई है जो घटना की जांच कर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर ही बीजेपी बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग करेगी।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला