आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नई दरें
सबसे तेज न्यूज ब्यूरो ------------------------ नई दिल्ली । देश में पिछले कुछ दिनों से ईंधन के बढ़ते दामों से लोग परेशान हो गये हैं। आज रविवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गयी है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103 रुपये 41 पैसे प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल 94 रुपये 67 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की दरों में प्रति लीटर 84 पैसे की वृद्धि की गयी जिससे यहां अब इसकी कीमत 118.41रुपये हो गई, इसी तरह डीजल के दाम प्रति लीटर 85 पैसे बढ़ाये गये। यहां अब इसकी 102.64 रुपये प्रति लीटर हो गयी। कोलकाता में पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 84 पैसे जबकि डीजल 80 प्रति लीटर बढ़ाये गये। इस तरह यहां पेट्रोल 113.03 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहे हैं। चेन्नई में पेट्रोल 108.96 रुपये प्रति लीटर (75 पैसे की वृद्धि) और डीजल 99.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। देशभर में ईंधन की दरों में वृद्धि की गई है। लेकिन स्थानीय कर प्रावधानों के अनुरूप अलग-अलग राज्यों में यह दर अलग-अलग है। 22 मार्च को साढ़े चार महीने के लंबे अंतराल बाद दरों में बदलाव किया गया था, लेकिन इसके बाद से कीमतों में यह 11वीं वृद्धि है।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला