बीजेपी कार्यकर्ता की कोलकत्ता में मिली बॉडी, पार्टी नेताओं ने लगाया हत्या का आरोप

सबसे तेज न्यूज डेस्क
------------------------
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की राजनीति हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच एक और बीजेपी कार्यकर्ता का शव उत्तरी कोलकाता में मिला है। राज्य के बीजेपी नेताओं का कहना है कि बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अर्जुन अर्जुन चौरसिया को मार कर फंदे पर लटका दिया गया।
जानकारी के मुताबिक उत्तर 24 परगना के काशीपुर रेल कॉलोनी में एक युवक की लटकी हुई लाश बरामद हुई थी। अनुमान लगाया जा रहा है की रात में किसी अन्य जगह पर उसकी हत्या करने के बाद पेड़ पर उनके शव को टांग दिया गया। वहीं प्राथमिक तौर पर अनुमान लगाया गया है कि अर्जुन ने आत्महत्या की है और उसके पैर जमीन को छू रहे हैं।
काफी हंगामे के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओ ने डेड बॉडी को ले जाने दिया। पुरे इलाके को चितपुर थाने की पुलिस ने सील कर दिया है। लालबाजार इलाके की खुफ़िया विभाग की साइंटिफिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है। इसी बीच बीजेपी नेता की बॉडी मिलने के बाद कोलकाता भी पुलिस हरकत में आ गई है।
बीजेपी नेताओं का कहना है कि अर्जुन एकदम स्वस्थ थे। हमने कल रात उनके नेतृत्व में 200 बाइक रैली आयोजित करने की योजना भी बनाई थी लेकिन आज सुबह उन्हें घोष बागान रेल यार्ड में मृत पाया गया। दरअसल, आज गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता के दौरे पर पहुंचेगे। आज हुई इस घटना के बाद बंगाल की बीजेपी यूनिट ने ट्वीट कर घटना की जानकारी साझा की है। इसके बाद पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह के आने के सारे स्वागत कार्यक्रम रद्द कर दिए।
मृतक अर्जुन एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे और कल ही वो अपनी सैलरी लेकर शाम को घर लौटे थे। इसके बाद वो रात साढ़े आठ बजे घर से बाहर निकले। जब काफी देर तक अर्जुन घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पूरी रात ढूंढ़ने के बाद भी जब अर्जुन नहीं मिला। इसके बाद सुबह साढ़े सात बजे रेलवे कॉलोनी के लोगों ने उसकी लाश को फंदे से लटकते हुए देखा।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता की हत्या का पहला मामला नहीं है। पिछले महीने अप्रैल में भी एक बीजेपी कार्यकर्ता का शव संदिग्ध स्थितियों में पेड़ से लटका मिला था। तब मृतक की पहचान पूर्ण चंद्र नाग के तौर पर हुई थी। वो मजदूरी कर घर चलाते थे और बीरभूम जिले के मल्लारपुर कस्बे में 19 अप्रैल की सुबह उनके घर के बाहर मृत पाए गए थे।
इससे पहले पूर्वी मिदनापुर में भी एक बीजेपी कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। बीजेपी के इस कार्यकर्ता का नाम शंभू माइती था। डेरिया दिघी क्षेत्र के नंटू प्रधान कॉलेज के पास केलेघई नदी के समीप शंभू को कुछ लोगों ने घायल हालत में देखा था। शंभू के बदन में जगह-जगह घाव के निशान थे। बीजेपी लगातार बंगाल में अपने कार्यकर्ताओं की हत्या का मामला उठा रही है।



अन्य समाचार
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के जनपद स्तरीय अंतर्वभागीय बैठक संपन्न

  • आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित

  • हृदय के लिए घातक होगा मौसमी बदलाव : डॉ संजय सिंह

  • रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ

  • *एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*

  • राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर

  • इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

  • बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान

  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ कई केंद्रों का किया निरीक्षण

  • बड़ी उपलब्धि: लखनऊ में सम्मानित हुए डॉ असगर अली

  • तमसा नदी के बंधे पर रोटेरियन ने लगाए 75 पौधे

  • सूर्य प्रताप भारती बने अध्यक्ष

  • प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित

  • रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला

  • शिक्षारत्न विजय शंकर यादव की स्मृति में मेधाविता सम्मान छात्रवृत्ति योजना के तहत सम्मानित हुए मेधावी छात्र-छात्राएं

  • चन्द्रा प​ब्लिक स्कूल में मना पृथ्वी दिवस

  • कैरियर