ममता सरकार पर बरसे गृहमंत्री अमित शाह, कहा- अर्जुन चौरसिया की हत्या का कराएंगे CBI जांच
सबसे तेज न्यूज डेस्क ------------------------ भाजपा के युवा कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया की मौत के मामले में भाजपा सख्त रुख अपनाए हुए है। गृह मंत्री अमित शाह ने अर्जुन की मौत को हत्या करार दिया है। पश्चिम बंगाल दौरे पर अमित शाह ने अर्जुन के परिजनों से मुलाकात की और कहा कि पूरे मामले की सीबीआई जांच कराएंगे। दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे अमित शाह आज शुक्रवार को अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर अर्जुन चौरसिया के घर पहुंचे और उनके परिवार वालों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अर्जुन चौरसिया को मारा गया है। बंगाल में डर का माहौल बनाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने ममता सरकार को घेरते हुए कहा कि बंगाल के लॉ एंड ऑर्डर पर कोर्ट को भी को भी भरोसा नहीं है। बता दें कि भाजपा नेता अर्जुन चौरसिया का शव कोलकाता के चितपुर में लटका मिला था। चौरसिया शुक्रवार सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। ये घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय निर्धारित दौरे पर पश्चिम बंगाल में मौजूद हैं। उत्तर कोलकाता भाजपा अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा कि शुक्रवार सुबह भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष का शव लटका मिला। उन्होंने कहा कि हमने उनके नेतृत्व में 200 बाइकों से रैली आयोजित करने की योजना बनाई थी। लेकिन आज शुक्रवार की सुबह उनकी मौत की खबर सुनकर विश्वास नहीं हुआ। भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, "पिछले कुछ सालों से जब भाजपा ने यहां (पश्चिम बंगाल) जीतना शुरू किया, हमारे कार्यकर्ताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में 200 से अधिक लोग मारे गए। इसी तरह, हमारे पार्टी कार्यकर्ता (अर्जुन चौरसिया) को अब मार कर फांसी पर लटका दिया गया है।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला