हिमाचल के धर्मशाला में मचा हड़कंप, विधानसभा के गेट पर लगे खालिस्तान के झंडे
सबसे तेज न्यूज डेस्क ------------------------ हिमाचल के धर्मशाला में उस समय हड़कंप मच गया जब विधानसभा भवन के बाहर खालिस्तानी झंडे नजर आए। इन झंडों पर खालिस्तान लिखा हुआ था। मामला सामने आने के बाद इन्हें योल पुलिस ने मौके पर जाकर उतार दिया। पुलिस ने बताया कि यहां के स्थानीय लोगों ने अल सुबह विधानसभा के मेन गेट पर काले झंडे लगने की सूचना दी। पुलिस गहनता से जांच में जुटी है। बता दें कि धर्मशाला तपोवन स्थित विधानसभा भवन की एक वीडियो भी वायरल हो रही है। ये वीडियो विधानसभा भवन के बाहर गेट की है जहां पर खालिस्तानी झंडे नज़र आ रहे हैं। ये वीडियो 12 सेकेंड की है। वीडियो वायरल होने के बाद धर्मशाला में हड़कंप मचा। ये झंडे किसने लगाये इसकी जांच पड़ताल चल रही है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और SDM शिल्पी वेकटा भी मौके पर पहुंची। बता दें कि विधानसभा की दीवारों पर भी खालिस्तान लिखा गया है। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये झंडा किसने यहां पर लगाए हैं। फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर ये झंडा किसने और क्यों लगाए हैं। हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्यों में लगातार बढ़ती आतंकवाद मॉड्यूल पकड़े जाने की घटनाओं को लेकर हिमाचल भी सरकार ने चौकसी और सुरक्षा बढ़ाई थी। बावजूद इसके इस तरह की वारदात हो जाना सुरक्षा व्यस्था पर सवाल उठा रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि पड़ोसी राज्यों में लगातार आतंकी मॉड्यूल्स का सक्रिय होना और भारी असले के साथ पकड़ा जाना चिंताजनक है। हिमाचल ने भी एहतियातन सुरक्षा को लेकर निगरणी बढ़ाई है। हिमाचल की सीमाओं पर अतिरिक्त पहरा रहेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश जम्मू कश्मीर में लगातार इस तरह के अपराधिक छवि और आतंकवादी संगठनों से जुड़े हुए लोगों का पकड़े जाना सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता का ही नतीजा है। लेकिन पड़ोसी राज्यों में घटनाओं को देखकर हिमाचल प्रदेश को भी मुस्तैद रहने की जरूरत है। इस को लेकर सुरक्षा एजेंसियों पुलिस को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं और ऐसे किसी भी आपराधिक तत्वों पर लगातार निगरानी रखने को भी कहा गया है।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला