दहेज के खिलाफ बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने जोड़ दिया समलैंगिकता का मुद्दा, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सबसे तेज न्यूज डेस्क ------------------------ बिहार के मुख्यमंत्री दहेज को लेकर हमेशा हमलावर रहते हैं। इन दिनों उनका एक बयान काफी चर्चा में है, जिसमें वो दहेज के खिलाफ बोलते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि शादी करने के लिए कोई दहेज लेगा उससे बढ़कर फालतू चीज कोई नहीं है। शादी होगी तो ही तो पीढ़ी आगे बढ़ेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर लड़का लड़का शादी कर लेगा तो कोई पैदा होगा क्या। सीएम नीतीश के इस बयान को कई लोग समलैंगिकता से जोड़कर देख रहे हैं। वो पटना के मगल महिला कॉलेज में महिला छात्रावास के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र भी किया। नीतीश कुमार के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नीतीश कुमार कह रहे हैं, पहले कितना खराब समय था जब मेडिकल या इंजीनियरिंग कॉलेज में एक भी लड़की नहीं होती थी। उस समय कितनी खराब स्थिति थी। अगर कोई महिला आती थी तो सब लोग खड़े होकर उसे देखने लगते थे। ये स्थिति हमारे समय में थी। लेकिन अब देखिए कि इंजीनियरिंग और मेडिकल में कितनी लड़कियां पढ़ रही हैं। अब काफी विकास हुआ है। ये हम लोगों के लिए काफी खुशी की बात है। सीएम नीतीश ने आगे कहा, अब लड़की से शादी करने के लिए कोई दहेज लेगा तो इससे ज्यादा फालतू चीज तो कोई है ही नहीं। अरे शादी होगी तभी तो बच्चे होंगे। हम ही लोग जो यहां पर हैं, जब मां हैं तब ही तो पैदा हुए ना, स्त्री के बिना पैदा हो सकते हैं क्या? लड़का, लड़का शादी कर लेगा तो कोई पैदा होगा क्या, तो आप बताइए, शादी करते हैं तो आपको बाल-बच्चा होता है और शादी करने के लिए आप दहेज लीजिएगा? इससे बढ़कर कोई दूसरा चीज अन्याय नहीं है। सीएम नीतीश कुमार के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह से रिएक्ट किया। कुछ लोगों ने कहा कि वो समलैंगिकों के खिलाफ बोल रहे थे। वहीं कुछ लोगों ने शराबबंदी को लेकर सीएम पर निशाना साधा। दरअसल सीएम नीतीश दहेज प्रथा के विरोध में बोल रहे थे, लेकिन उदाहरण गलत दे बैठे। इसके चलते सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो गया है।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला