प्रधानमंत्री के चेन्नई जाने से पहले ही बीजेपी के पदाधिकारी की हुई हत्या, उच्च अधिकारी कर रहे मामले की जांच
सबसे तेज न्यूज डेस्क ------------------------ तमिलनाडु भाजपा के पदाधिकारी बालाचंदर की मंगलवार देर शाम चेन्नई में एक अज्ञात गिरोह ने हत्या कर दी। हमले में घायल होने पर उन्हें राजीव गांधी सरकारी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय बालचंदर के रूप में हुई है, जो भारतीय जनता पार्टी की अनुसूचित जाति शाखा के चेन्नई केंद्रीय जिला सचिव थे चेन्नई के चिंताद्रिपेट पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी उच्च अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हत्या एक गली के अंदर हुई है जो मुख्य सड़क से दूर थी। हमारे लिए कोई ब्यौरा देना जल्दबाजी होगा। हम जानकारी जुटा रहे हैं। भाजपा के एक नेता ने बताया कि हत्या शाम छह से सात बजे के बीच हुई। उन्होंने कहा, हमें बताया गया था कि यह एक आंतरिक पारिवारिक मुद्दा है जिसके कारण हत्या हुई। स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना चिंताद्रिपेट में शाम करीब साढ़े सात बजे उस वक्त हुई जब बालचंदर एक दुकान पर थे। पथराव करने से पहले अज्ञात गिरोह के सदस्यों ने उस पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। वहीं तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने द्रमुक शासन के तहत कानून व्यवस्था की आलोचना करते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, यहां किसी के लिए कोई सुरक्षा नहीं है। सरकार निष्क्रिय है और पुलिस आम आदमी के किसी काम की नहीं है। पुलिस को तुरंत हत्यारों को ढूंढ़कर गिरफ्तार करना चाहिए। बालचंदर पार्टी के चेन्नई सेंट्रल एससी/एसटी विंग के अध्यक्ष थे। बता दें कि तमिलनाडु के लिए परियोजनाओं को लॉन्च करने के वास्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन बाद चेन्नई जाने वाले हैं। उससे पहले हुई इस हत्या पर ज्यादा जानकारी आना अभी बाकी है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को चेन्नई के जेएलएन इंडोर स्टेडियम में 31,400 करोड़ रुपये से अधिक की 11 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा, परियोजनाओं से क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक समृद्धि में सुधार करने में मदद मिलेगी, कई क्षेत्रों पर परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा और रोजगार के अवसर पैदा करने में भी मदद मिलेगी। इन परियोजनाओं को बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने, कनेक्टिविटी बढ़ाने और क्षेत्र में जीवन को आसान बनाने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जाता है।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला