राज्यसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच हुए बयानबाजी, जानें क्या कुछ कहा?
सबसे तेज न्यूज डेस्क ------------------------ राजस्थान में राज्यसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच बयानबाजी तेज होने लगी है। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस में बाहरी प्रत्याशियों को लेकर चल रहे असंतोष के बीच अब सचिन पायलट ने राजस्थान में बीजेपी राज के दौरान कांग्रेस के विपक्ष में रहते हुए भ्रष्टाचार के आरोप वाले मामलों पर अब तक एक्शन नहीं लेने को लेकर गहलोत सरकार पर सवाल उठाए हैं। पायलट ने बीजेपी सरकार के समय हुए भ्रष्टाचार और उसमें आरोपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर खुलकर नाराजगी जताई और कार्रवाई करने को कहा। पायलट ने बुधवार को कहा कि पिछली बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार पर गहलोत ने कार्रवाई क्यों नहीं की? पायलट ने कहा कि वसुंधरा राजे की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार में जिन नेताओं पर हमने भ्रष्टाचार के आरोप लगाये उन पर अब तक क्या कार्रवाई की? ऐसा नहीं होता है। पायलट ने कहा हमारी ओर से लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद जनता ने उन आरोपों को मानकर हमें सत्ता सौंपी लेकिन हमने अब तक क्या कार्रवाई की? वे हमारे नेताओं को जलील कर रहे हैं। मुकदमा कर रहे हैं। हम लोगों को दिखाना पड़ेगा कि हम भी सही गलत की पहचान करना जानते हैं। दरअसल एक दिन पहले ही गहलोत ने ये कहकर पायलट पर निशाना साधा था कि हमारे 19 विधायक पिछले साल बीजेपी के बहकावे में आ गए थे। बीजेपी ने तब 35- 35 करोड़ का ऑफर दिया था। गहलोत के इस बयान के जवाब में पायलट ने बुधवार को पलटवार किया। पायलट का निशाना वसुंधरा राजे से गहलोत की नजदीकी पर था। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस में करीब दो साल पहले आये राजनीतिक संकट के बाद गहलोत-पायलट खेमे में चल रहा कोल्ड वॉर अभी तक पूरी तरह से शांत नहीं हो पाया है। कांग्रेस के ‘सब कुछ ठीक’ होने के तमाम दावों के बीच दोनों खेमों की तरफ से रह-रहकर बयानबाजी होती रहती है। एक दूसरे पर छोड़े जाने वाले राजनीतिक तीरों का दोनों ही खेमे पलटवार करने से चूकते नहीं हैं। अब राज्यसभा चुनाव के समय कांग्रेस फिर से एकजुटता का राग अलापने लगी है। ये चुनाव गहलोत की प्रतिष्ठा का प्रश्न बने हुए हैं। कांग्रेस को इन चुनावों में तीसरी सीट के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला