गौतम अडानी ने किया बड़ा ऐलान, कहा- यूपी में करेंगे 70,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश
सबसे तेज न्यूज डेस्क ------------------------ गौतम अडानी अब उत्तर प्रदेश पर बड़ा दांव खेलने जा रहे हैं। अडानी ग्रुप UP में 70,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश करेगा। इसकी जानकारी गौतम अडानी ने उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2022 में दी है। उन्होंने कहा, हम राज्य में 70,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर रहे हैं। हम इस निवेश से 30,000 से अधिक रोजगार सृजित करने की उम्मीद करते हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। गौतम अडानी ने ऐलान किया है कि अडानी समूह उत्तर प्रदेश में 70,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जिससे भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में 30,000 नौकरियां पैदा होंगी। अडानी यूपी इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित कर रहे थे, जिसका आयोजन लखनऊ में किया गया है। इन्वेस्टर्स समिट में गौतम अडानी ने यह भी कहा कि अडानी समूह राज्य में सड़क और परिवहन बुनियादी ढांचे के विकास में 24,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां तीसरे उत्तर प्रदेश निवेश सम्मेलन की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में राज्य में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1,406 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में कृषि और संबद्ध क्षेत्र, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, MSME, मैन्युफैक्चरिंग, रिन्यूएबल एनर्जी, फार्मा, पर्यटन, रक्षा एवं एयरोस्पेस, हथकरघा तथा कपड़ा आदि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं। इस समारोह में देश के उद्योग जगत के दिग्गज शामिल हुए। इसमें गौतम अडानी के अलावा आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला, हीरानंदानी समूह के निरंजन हीरानंदानी शामिल थे।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला