बरेका के जैवलिन थ्रोअर रोहित ने किया कमाल, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे

सबसे तेज न्यूज ब्यूरो
------------------------
वाराणसी । कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालीफाई कर चुके बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के एथलीट जैवलिन थ्रोअर रोहित यादव ने एक बार फिर कमाल किया है। उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। अमेरिका के यूजीन में चल रही प्रतियोगिता में रोहित ने अपने पहले ही प्रयास में 80.42 मीटर की दूरी तय की और फाइनल में जगह बनाई।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को होगा। रोहित के अलावा टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा ने भी फाइनल में जगह बनाई है। इस प्रतियोगिता में भारत से रोहित और नीरज के अलावा 34 अन्य एथलीट शामिल हुए थे। सभी को दो ग्रुप में रखा गया था। नीरज पहले ग्रुप में थे और रोहित को ग्रुप बी में रखा गया था।

शानदार प्रदर्शन से पूरा बरेका परिवार गदगद

नीरज और रोहित सहित कुल 12 खिलाड़ियों ने जैवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बनाई है। बरेका के जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बरेका के रोहित ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है। उनके के शानदार प्रदर्शन से पूरा बरेका परिवार गदगद है।
बरेका परिसर में रोहित की इस उपलब्धि से हर्ष का माहौल है। बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल खेल संघ के अधिकारीगण सहित अन्य खिलाडि़यों एवं बरेका कर्मचारियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और आगे की स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं भी दी है। बता दें कि रोहित यादव ने 82.54 मीटर भाला फेंककर कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालीफाई किया है।

रोहित यादव के गांव में खुशी की लहर

बरेका के विद्युत विभाग में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत रोहित यादव मूल रूप से जौनपुर जिले के मीरगंज थाना के अदारी डभिया गांव के निवासी हैं। उनकी इस कामयाबी से गांव में खुशी का माहौल है। मैराथन धावक सभाजीत यादव के पुत्र रोहित यादव किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।
वह पांच सालों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखा रहे हैं। रोहित पहली बार उस समय सुर्खियों में आए थे, जब 2017 में विश्व स्कूल गेम चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। परिजनों और ग्रामीणों को उम्मीद है कि रोहित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगे और देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएंगे।



अन्य समाचार
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के जनपद स्तरीय अंतर्वभागीय बैठक संपन्न

  • आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित

  • हृदय के लिए घातक होगा मौसमी बदलाव : डॉ संजय सिंह

  • रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ

  • *एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*

  • राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर

  • इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

  • बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान

  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ कई केंद्रों का किया निरीक्षण

  • बड़ी उपलब्धि: लखनऊ में सम्मानित हुए डॉ असगर अली

  • तमसा नदी के बंधे पर रोटेरियन ने लगाए 75 पौधे

  • सूर्य प्रताप भारती बने अध्यक्ष

  • प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित

  • रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला

  • शिक्षारत्न विजय शंकर यादव की स्मृति में मेधाविता सम्मान छात्रवृत्ति योजना के तहत सम्मानित हुए मेधावी छात्र-छात्राएं

  • चन्द्रा प​ब्लिक स्कूल में मना पृथ्वी दिवस

  • कैरियर