बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: भारोत्तोलक मेडल से भर रहे भारत की झोली, अचिंता शुली ने जीता गोल्ड मेडल
सबसे तेज न्यूज ब्यूरो ------------------------ नई दिल्ली । बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय भारोत्तोलकों का जलवा दुनिया देख रही है। भारत के खाते में एक और गोल्ड मेडल 73 किलोग्राम वर्ग में भारत के अचिंता शुली ने डाला। पश्चिम बंगाल के हावड़ा निवासी अचिंता शुली से पहले मीराबाई चानू और जेरेमी लालरिनुंगा देश के लिए गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में पहला पदक महाराष्ट्र के सांगली के संकेत महादेव सरगर नहीं जीता था। संकेत ने सिल्वर मेडल हासिल किया था। वेटलिफ्टिंग में भारत को दूसरा मेडल गुरुराजा पुजारी के ब्रांच मेडल जीतने पर मिला। वेटलिफ्टिंग में ही भारत की बिंदिया रानी ने शनिवार देर रात महिलाओं की 55 किलोग्राम स्पर्धा में देश को सिल्वर मेडल दिलाया। बिंदिया रानी ने स्नैच वर्ग में 86 किलोग्राम वजन उठाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसके बाद क्लीन एंड जर्क में 116 किलो वजन उठाकर इन खेलों का रिकॉर्ड बनाया। बिंदिया रानी भी मणिपुर की रहने वाली हैं। उनके किसान पिता एक किराने की दुकान भी चलाते हैं। गोल्ड मेडल जीतने पर अचिंता शुली को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, "आपको उज्ज्वल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं।" पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के नेताओं ने भी गोल्ड मेडल जीतने पर अचिंता शुली को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला