नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया, महागठबंधन के नेता चुने गए, बिहार में जेडीयू और आरजेडी मिलकर बनाएंगे सरकार

राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा, "हमने एनडीए छोड़ने को फैसला किया है"

सबसे तेज न्यूज ब्यूरो
------------------------
पटना/नई दिल्ली । बिहार की सियासत में भारी उलटफेर हुआ है। भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथी जनता दल यूनाइटेड ने गठबंधन का साथ छोड़ दिया है। बीजेपी-जेडीयू गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को शाम 4:15 बजे के करीब अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने कहा, "हमने एनडीए को छोड़ने का फैसला किया है।" इसके तुरंत बाद नीतीश कुमार की राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के साथ बैठक हुई, जिसमें उन्हें महागठबंधन का नेता चुन लिया गया।
इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे, जहां पर उनका पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने स्वागत किया। जेडीयू, आरजेडी के साथ बिहार में सरकार बनाने जा रहा है। बिहार में महागठबंधन की सरकार एक बार फिर बनने जा रही है, जिसमें जेडीयू और आरजेडी के साथ कांग्रेश भी शामिल होगी।

बिहार की सियासत में बीजेपी अलग-थलग पड़ी 

नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनादेश बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को मिला था, यह जनादेश के साथ धोखा है। बिहार की जनता नीतीश कुमार को सबक सिखाएगी। मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इसका जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि 02 साल पहले बिहार विधानसभा के चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा 74 सीटें मिली थीं, इसके बावजूद नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वादे के मुताबिक मुख्यमंत्री बनाया।



अन्य समाचार
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के जनपद स्तरीय अंतर्वभागीय बैठक संपन्न

  • आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित

  • हृदय के लिए घातक होगा मौसमी बदलाव : डॉ संजय सिंह

  • रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ

  • *एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*

  • राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर

  • इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

  • बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान

  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ कई केंद्रों का किया निरीक्षण

  • बड़ी उपलब्धि: लखनऊ में सम्मानित हुए डॉ असगर अली

  • तमसा नदी के बंधे पर रोटेरियन ने लगाए 75 पौधे

  • सूर्य प्रताप भारती बने अध्यक्ष

  • प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित

  • रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला

  • शिक्षारत्न विजय शंकर यादव की स्मृति में मेधाविता सम्मान छात्रवृत्ति योजना के तहत सम्मानित हुए मेधावी छात्र-छात्राएं

  • चन्द्रा प​ब्लिक स्कूल में मना पृथ्वी दिवस

  • कैरियर