MP: अफीम की बोरियों से भरी कार ब्रिज की रेलिंग से टकराकर पलटी, एक तस्कर की मौत, इधर सड़क पर टहल रहे युवक की बाइक की टक्कर से गई जान
सबसे तेज न्यूज ब्यूरो ------------------------ झाबुआ । मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में हादसा हुआ है. बैतूल-इंदौर NH-47 पर डूंगरालालू पंचायत के सामने तेज रफ्तार कार ब्रिज रेलिंग से टकराकर पलट गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस कार से नशे की तस्करी की जा रही थी. जिस कार का एक्सीडेंट हुआ है, उसमें अफीम डोडा चूरा की तस्करी की जा रही थी. कार से लाखों रूपए का अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ है. पूरी कार में डोडा चूरा के बोरे भरे हुए मिले हैं. इंदौर से गुजरात की ओर खपाने अफीम डोडा ले जाई जा रही थी. घटना की सूचना मिलने के बाद झाबुआ कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को चेक किया, तो पाया कि कार में करीब 10 बोरे काली पॉलीथिन में पैक कर अफीम डोडा चूरा रखा था. झाबुआ थाना प्रभारी संजय रावत ने बताया कि मृतक की बॉडी से दूरभाष नंबर लिखी हुई डायरी मिली है. जिसमें मृतक की पहचान राजस्थान के बाड़मेर जिले से हुई है. वाहन मालिक गुजरात के ग्राम बनास काठा के रामकृष्ण के नाम से बताया जा रहा है. पूरे मामले पर अब पुलिस ने अफीम के डोडा के तस्करों के तार कहा से जुड़े है और पूरे मामले में कौन आरोपी है. इसका पता लगाने में जुट गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर दतिया जिले में भांडेर थाना के चंद्रोल ग्राम में भी सड़क हादसा हुआ है. गांव के बाहर सड़क पर घूम रहे एक युवक को देर रात बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक सवार दम्पति भी बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायल दम्पति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला