Ganesh Chaturthi 2022 Date: कब है गणेश चतुर्थी? जानें शुभ मुहूर्त, स्थापना मंत्र, बप्पा को जरूर अर्पित करें ये चीजें
सबसे तेज न्यूज ब्यूरो ------------------------ Ganesh Chaturthi 2022 Date: गणेश चतुर्थी का त्योहार आने में कुछ ही दिन बाकी हैं. इसे 10 दिन तक मनाया जाता है. इस दौरान लोग घर में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित करते हैं और दसवें दिन अनंनत चतुर्दशी के दिन गणेश जी का विसर्जन किया जाता है. ऐसी मान्यताएं हैं कि इन दस दिनों में भगवान गणेश की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, हर महीने में दो गणेश चतुर्थी आती हैं. चुतर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित मानी जाती है. भाद्रपद अमावस्या के बाद आने वाली गणेश चतुर्थी का काफी ज्यादा महत्व होता है. गणेश चतुर्थी का त्योहार भगवान गणेश के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी के दिन, भगवान गणेश को बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है. यह मान्यता है कि भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष के दौरान भगवान गणेश का जन्म हुआ था. गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे 10 दिन तक चलता है. 10वे दिन अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा का विसर्जन भी किया जाता है. अनन्त चतुर्दशी के दिन श्रद्धालु-जन बड़े ही धूम-धाम के साथ सड़क पर जुलूस निकालते हुए भगवान गणेश की प्रतिमा का सरोवर, झील, नदी आदि में विसर्जन करते हैं. गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त (Ganesh Chaturthi 2022 Shubh Muhurat) गणेश चतुर्थी बुधवार, अगस्त 31, 2022 को चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - अगस्त 30, 2022 को शाम 03 बजकर 33 मिनट पर चतुर्थी तिथि समाप्त - अगस्त 31, 2022 को शाम 03 बजकर 22 मिनट पर गणेश पूजा मुहूर्त - सुबह 11 बजकर 24 मिनट से दोपबर 01 बजकर 54 मिनट पर. गणेश विसर्जन डेट - 9 सितंबर 2022 को अनंत चतुदर्शी के दिन गणेश चतुर्थी के दिन बन रहे हैं ये शुभ योग (Ganesh Chaturthi 2022 Shubh Yog) रवि योग- सुबह 06 बजकर 23 मिनट से 01 सितंबर को सुबह 12 बजकर 12 मिनट तक विजय मुहूर्त- रात 02 बजकर 44 मिनट से रात 03 बजकर 34 मिनट तक निशिता मुहूर्त- सितम्बर 01 को सुबह 12 बजकर 16 मिनट से सितम्बर 01 को सुबह 01 बजकर 02 मिनट तक. गणेश चतुर्थी 2022 गणपति बप्पा की स्थापना का मंत्र (Ganpati Bappa Sthapana Mantra) गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित करते समय इस मंत्र का करें जाप. अस्य प्राण प्रतिषठन्तु अस्य प्राणा: क्षरंतु च. श्री गणपते त्वम सुप्रतिष्ठ वरदे भवेताम.. गणेशपूजने कर्म यत् न्यूनमधिकम कृतम. तेन सर्वेण सर्वात्मा प्रसन्न अस्तु गणपति सदा मम.. गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा को अर्पित करें ये चीजें गणेश चतुर्थी के दिन घर पर बप्पा की मूर्ति स्थापित करते समय जरूर अर्पित करें ये चीजें. आइए जानते हैं इनके बारे में- दुर्वा घास- भगवान गणेश को दूब घास अर्पित करना काफी शुभ माना जाता है. इस दिन दूब घास को गंगाजल से साफ करके इसकी माला बना लीजिए और भगवान गणेश को अर्पित करें. मोदक- गणेश जी को मोदक बहुत प्रिय हैं ऐसे में आप जितने दिन भी गणेश जी को अपने घर में रख रहे हैं प्रत्येक दिन उन्हें मोदक का भोग जरूर लगाएं. केले- भगवान गणेश को केले भी काफी पसंद हैं ऐसे में भगवान गणेश को लगने वाले भोग में केले को जरूर शामिल करें. सिंदूर- गणेश जी को सिंदूर अर्पित किया जाता है. सिंदूर को मंगल का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में इस दौरान रोजाना भगवान गणेश को सिंदूर का तिलक जरूर लगाएं.
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला