आदमखोर बाघ के हमले में किसान की मौत पर ग्रामीण आक्रोशित..

सबसे तेज न्यूज ब्यूरो
------------------------
बिहार । वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के हरनाटांड़ वनक्षेत्र अंतर्गत बैरिया काला के बैरिया गांव के समीप सरेह में खेत में काम कर रहे एक किसान पर बाघ ने हमलाकर जान ले ली है । ग्रामीणों के अनुसार बरवा गांव के किसान रामप्रसाद उरांव बैरिया मैदान के पास सरेह स्थित खेत में अपने परिजनों के साथ खेत में सोहनी कर रहा था। गन्ना के खेत में छिपा बाघ आदमखोर बाघ ने किसान पर जानलेवा हमला कर दिया। बाघ को देख रामप्रसाद उरांव की पत्नी ने हो-हल्ला किया तो बाघ रामप्रसाद को घसीटते हुए पुन: वापस गन्ना के खेत में लेकर चला गया । किसान के परिजनों के हो-हल्ला के बाद भारी संख्या में लोग खेत के पास जुट गये, तब भी बाघ शव के साथ गन्ना के खेत में अड़ा रहा । लोगों की भारी भीड़ और हो हल्ला करने बाद बाघ वहां से हटा, तो शव लोगों को हाथ लगी। बाघ के हमले में किसान की मौत पर ग्रामीण आक्रोशित है । इसके पूर्व में भी बाघ 6 लोगों पर हमला कर चुका है । इसी वर्ष 8 मई को गांव के बगीचे में खेल रहे बच्चे पर बाघ ने हमला कर दिया । इलाज के दौरान किसी तरह बच्चे की जान बची ।चिउटाहां वनक्षेत्र के जिमरी के राजू बैठा उम्र 12 वर्ष की बाघ के हमले में मौत हो गयी। वही 15 जुलाई को बैरिया कला गांव के 65 वर्षी बुजुर्ग धर्मराज काजी की शव छत बिछित बरामद किया गया, वे खेत देखने गए थे और लापता थे । जांच में बाघ के हमले से ऊनकी मौत हुई थी । 12 सितम्बर को काला बरवा निवासी 45 वर्षीय प्रेमा देवी की मौत बाघ हमले से हो गयी, जिसमें आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ हरनाटांड़ रेंज ऑफिस का घेराव किया था । एसडीएम, एसपी, डीएफओ तथा स्थानीय विधायक ने आक्रोशित लोगों को विनतीकर शांत कराया था, तब दाह संस्कार शव का हुआ था । घटनास्थल पर बगहा एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं । डीएफओ नीरज नारायण भी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं । एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग एक्सपर्ट टीम को बुलाने के लिए भेजा है ।



अन्य समाचार
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के जनपद स्तरीय अंतर्वभागीय बैठक संपन्न

  • आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित

  • हृदय के लिए घातक होगा मौसमी बदलाव : डॉ संजय सिंह

  • रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ

  • *एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*

  • राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर

  • इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

  • बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान

  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ कई केंद्रों का किया निरीक्षण

  • बड़ी उपलब्धि: लखनऊ में सम्मानित हुए डॉ असगर अली

  • तमसा नदी के बंधे पर रोटेरियन ने लगाए 75 पौधे

  • सूर्य प्रताप भारती बने अध्यक्ष

  • प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित

  • रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला

  • शिक्षारत्न विजय शंकर यादव की स्मृति में मेधाविता सम्मान छात्रवृत्ति योजना के तहत सम्मानित हुए मेधावी छात्र-छात्राएं

  • चन्द्रा प​ब्लिक स्कूल में मना पृथ्वी दिवस

  • कैरियर