नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश: जीआरपी पुलिस ने 200 के 127 जाली नोट किया बरामद
नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
सबसे तेज न्यूज ब्यूरो ------------------------ सतना । मध्यप्रदेश में नकली नोट का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. जिस पर समय समय पर कार्रवाई भी की जा रही है. इसी बीच सतना जिले की जीआरपी पुलिस ने नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 200 के 127 नोट बरामद हुए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जीआरपी थाना प्रभारी जी पी त्रिपाठी के मुताबिक आरोपी रामनगर थाना क्षेत्र के डागा गांव के रहने वाले है. बीती रात नकली नोट से स्टेशन में समान खरीदते वक्त पकड़े गये थे. आरोपियों की तलाशी लेने के बाद उनके पास से 200 की 127 नकली नोट बरामद हुआ है. जिसमें कुल 25 हजार रुपये है. इस मामले के तार रामनगर थाना क्षेत्र के नकली नोट का मुख्य अरोपी धीरज तिवारी से जुड़ा होना बताया जा रहा है. लिहाज़ा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 489 के तहत मामला दर्ज किया है. मामले में आगे की जांच जारी है. बता दें कि इससे पहले भी पुलिस नकली नोट के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है.
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला