नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
ब्रांडेड कंपनी के नाम से बनाया जा रहा था सीमेंट, 2 गिरफ्तार, गोदाम सील
सबसे तेज न्यूज ब्यूरो ------------------------ ग्वालियर । ग्वालियर की मुरार थाना और क्राइम ब्रांच पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में दो व्यक्तियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही दो गोदामों पर छुपा कर रखी गई 300 से ज्यादा सीमेंट की बोरियां जब्त की गई हैं। पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है। आशंका है कि इन गोदामों में नकली सीमेंट बनाने का गोरखधंधा किया जाता था और ब्रांडेड कंपनियों के बैग में भरकर सप्लाई किया जाता था। यह गोदाम मुरार थाना क्षेत्र के जहांगीरपुरी इलाके में स्थित है। सीमेंट के बैगों पर अल्ट्रा ट्रैक लिखा हुआ है जो प्रतिष्ठित कंपनी है। इसके साथ ही करीब 5 से 6 हजार खाली बैग भी अल्ट्रा ट्रैक सीमेंट के लिखे हुए मिले हैं। इस धंधे में कुल कितने लोग शामिल हैं इस बारे में पुलिस गोदाम के मैनेजर से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम अंकित नरवरिया और गोलू राठौर बताया हैं। यह माल कहा- कहां सप्लाई होता था। इसके बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है। पुलिस का अनुमान है कि पूछताछ के बाद कुछ बड़े और सफेदपोश लोगों के चेहरे से पर्दा उठ सकता है। पुलिस ने कंपनी के लोगों से भी संपर्क किया है। मामले में धोखाधड़ी और कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला