Shardiya Navratri: आज है नवरात्रि का तीसरा दिन, जानें मां चंद्रघंटा की पूजा की सही विधि और शुभ मुहूर्त
सबसे तेज न्यूज डेस्क ------------------------ आज नवरात्रि का तीसरा दिन है। आज के दिन मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की जाती है। माता चंद्रघंटा की पूजा अर्चना बेहद आसान होती है। अगर सच्चे मन से मां दुर्गा के इस रूप को याद करेंगे तो आपकी हर मनोकामना पूरी होगी। अगर माता के इस स्वरूप की बात की जाए तो देवी के मस्तक पर घंटे के आकार का अर्द्धचंद्र सुशोभित है, इसलिए इनका नाम चंद्रघंटा पड़ा। जानें नवरात्रि के तीसरे दिन का शुभ मुहूर्त, रंग, भोग व अन्य खास बातें- चंद्रघंटा का स्वरूप- माता का तीसरा रूप मां चंद्रघंटा शेर पर सवार हैं। दस हाथों में कमल और कमडंल के अलावा अस्त-शस्त्र हैं। माथे पर बना आधा चांद इनकी पहचान है। इस अर्ध चांद की वजह के इन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है। मंत्र पिण्डजप्रवरारूढा चण्डकोपास्त्रकैर्युता। प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता।। वस्त्र- मां चंद्रघंटा की पूजा में उपासक को सुनहरे या पीले रंग के वस्त्र पहनने चाहिए। पुष्प- मां को सफेद कमल और पीले गुलाब की माला अर्पण करें। भोग- मां को केसर की खीर और दूध से बनी मिठाई का भोग लगाना चाहिए। पंचामृत, चीनी व मिश्री भी मां को अर्पित करनी चाहिए। मां चंद्रघंटा की करें इन शुभ मुहूर्त- ब्रह्म मुहूर्त- 04:36 ए एम से 05:24 ए एम। विजय मुहूर्त- 02:11 पी एम से 02:59 पी एम गोधूलि मुहूर्त- 05:59 पी एम से 06:23 पी एम अमृत काल- 09:12 पी एम से 10:47 पी एम रवि योग- 05:52 ए एम, सितम्बर 29 से 06:13 ए एम, सितम्बर 29
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला