इन उपायों से शनि देव होते है प्रसन्न

सबसे तेज न्यूज ब्यूरो
------------------------
ऐस्‍ट्रोलॉजी। शनि की टेढ़ी नजर कंगाल कर देती है, वहीं शनि की कृपा राजा बना देती है। शनि की महादशा, साढ़े साती, ढैय्या चल रही हो तो जातक को कुछ उपाय जरूर कर लेने चाहिए। इन उपायों से शनि देव प्रसन्‍न होते हैं और जीवन के कष्‍ट कम होते हैं। आइए आज शनि के प्रकोप से राहत पाने के प्रभावी उपाय जानते हैं।

तरक्‍की पाने के उपाय :-बिजनेस में मंदी हो तो तरक्‍की पाने के लिए शनि देव के मंत्र "शं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः" का रोज 11 बार जाप करें। जाप के समय उड़द के दाने अपने पास रखें और उन्‍हें शनि देव का ध्‍यान करते हुए अर्पित करते जाएं। फिर इन्‍हें बहते पानी में प्रवाहित कर दें। बिजनेस की तरक्‍की में आ रही सारी बाधाएं दूर होंगी।

कोर्ट में जीत पाने का उपाय :- यदि कोर्ट कोई मामला नहीं सुलझ पा रहा है तो कोर्ट की पेशी पर जाते समय शनिदेव के "ऊँ शं शं शन्यै नमः." मंत्र का 21 बार जाप करके घर से निकलें। इससे जल्‍द ही आपको जीत मिलेगी।

बुरी नजर से बचाव का उपाय : -यदि बुरी नजर के कारण घर के लोगों की तरक्‍की नहीं हो रही है। धन हानि हो रही है तो सुबह स्नान के बाद ऊँ श्रीं शं श्रीं शनैश्चराय नमः" मंत्र का 31 बार जाप करें। फिर एक नीला फूल गंदे नाले में बहा दें। राहत मिलेगी और तरक्‍की के रास्‍ते खुलेंगे।

कष्‍टों से राहत पाने का उपाय : -यदि जीवन में एक के बाद एक परेशानियां आ रही हों तो छाया दान करें। इसके लिए एक कटोरी में सरसों का तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें और फिर इस तेल और कटोरी को शनि मंदिर में रख आएं।

ऑफिस में अपना प्रभाव बढ़ाने का उपाय : -रोज शनिदेव के "शं ऊँ शं नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे आपका दबदबा बढ़ेगा। साथ ही नौकरी में तरक्‍की मिलेगी।

धन पाने का उपाय :- हर शनिवार को "ऊँ श्रीं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः" मंत्र का कम से कम 11 बार जाप करें। आपकी आर्थिक स्थिति ठीक हो जायेगी।



अन्य समाचार
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के जनपद स्तरीय अंतर्वभागीय बैठक संपन्न

  • आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित

  • हृदय के लिए घातक होगा मौसमी बदलाव : डॉ संजय सिंह

  • रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ

  • *एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*

  • राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर

  • इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

  • बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान

  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ कई केंद्रों का किया निरीक्षण

  • बड़ी उपलब्धि: लखनऊ में सम्मानित हुए डॉ असगर अली

  • तमसा नदी के बंधे पर रोटेरियन ने लगाए 75 पौधे

  • सूर्य प्रताप भारती बने अध्यक्ष

  • प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित

  • रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला

  • शिक्षारत्न विजय शंकर यादव की स्मृति में मेधाविता सम्मान छात्रवृत्ति योजना के तहत सम्मानित हुए मेधावी छात्र-छात्राएं

  • चन्द्रा प​ब्लिक स्कूल में मना पृथ्वी दिवस

  • कैरियर