बिग बॉस 16: टीना दत्ता को नॉमिनेट करने के बीच एमसी स्टेन और शालिन में हुई लड़ाई
सबसे तेज न्यूज ब्यूरो ------------------------ मुंबई। "बिग बॉस 16" का आगामी एपिसोड यादगार होने वाला है। एमसी स्टेन द्वारा टीना को निष्कासन के लिए नामांकित करने के बाद दोनों के रिश्ते में बदलाव देखने को मिलेगा। इसी के साथ एमसी स्टेन और शालिन के बीच लड़ाई भी होगी। चैनल कलर्स के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक प्रोमो में घर के नए कप्तान स्टेन और शालिन भनोट के बीच जोरदार लड़ाई भी दिखाई गई है। इस क्लिप में स्टैन और टीना के बीच काफी लड़ाई हुई। हालांकि, शालिन इस लड़ाई में बीच में कूद गए और इसका हिस्सा बन गए। इस लड़ाई को बढ़ते देख सभी घलवालों ने इसमें हस्तक्षेप किया। टास्क के दौरान टीना ने कहा, मुखौटे पहनने हुए हैं ज्वैलरी के पीछे। स्टेन ने जवाब दिया कि, मेरे गहनों के बारे में बात मत करो, यह तुम्हारे घर से ज्यादा मूल्यवान हैं। इसमें शालिन उससे चालाकी नहीं करने के लिए कहते हैं। इसके बाद स्टेन भी जवाब देते हुए उनको मारने की धमकी देते हैं। इसके बाद दोनों गाली-गलौज करते हुए एक दूसरे को मारने के लिए बढ़ते हैं तभी घरवाले बीच में आ जाते हैं। जब शालीन ने स्टैन को बताया कि लड़ाई उसने ही शुरू की थी, तो स्टैन ने उससे हिंदी में कहा, मेरे सारे दोस्त इसे देख रहे हैं, तुम जीना चाहते हो या नहीं?
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला