
PNB अकाउंट होल्डर्स के चेहरे पर लौटी मुस्कान, एफडी ब्याज दर में हुई इतने फीसदी की बढ़ोतरी
सबसे तेज न्यूज ब्यूरो ------------------------ नई दिल्ली। इस बीच अगर आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) में है तो फिर यह खबर बहुत ही कीमती साबित होने जा रही है। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद पीएनबी ने भी चौंकाने वाला फैसला लिया है। अब पीएनबी ने एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है, जिससे हर कोई मालामाल होने का सपना देख रहा है। अगर आपका अकाउंट पीएनबी मेंम है तो फिर एफड़ी करने पर मोटी रकम ब्याज के रूप में मिलेगी। आपको सबकुछ जानने के लिए पूरी खबर विस्तार से पढ़नी होगी। पीएनबी ने की इतनी बढ़ोतरी पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) ने एफडी में बंपर बढ़त का ऐलान किया है, जिससे अकाउंट होल्डर्स के चेहरे पर काफी खुशी दिख रहा है। बैंक ने मैच्योरिटी पीरियड्स के लिए एफडी पर ब्याज दरों में 0.95 फीसदी तक बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। नई दरें 19 दिसंबर 2022 से प्रभावी मानी जाएंगी। पीएनबी ने 2 करोड़ रुपये से कम के डॉमेस्टिक/एनआरओ रिटेल टर्म डिपॉजिट्स, पीएनबी उत्तम, 2 से 10 करोड़ रुपये तक की डॉमेस्टिक/एनआरओ टर्म डिपॉजिट्स, सभी के लिए ब्याज दरों को बढ़ाया गया है। वहीं, नॉन कॉलेबल की बढ़त 666 दिन, "3 वर्ष से ज्यादा से लेकर 5 वर्ष तक" और "5 वर्ष से ज्यादा से लेकर 10 वर्ष तक" वाले मैच्योरिटी पीरियड्स पर फैसला किया गया है। 2 करोड़ से लेकर इतने रुपये तक एफडी में कितनी बढ़ोतरी जानकारी के लिए बता दें कि एसबीआई पहले ही एफडी की ब्याज दरों में बंपर बढ़ोतरी कर चुका है। 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल एफडी के मामले में ब्याज में 0.65 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया गया है। 2 करोड़ रुपये और इससे ज्यादा की एफडी यानी बल्क एफडी के मामले में ब्याज दर को एक फीसद की वृद्धि की गई है।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान