विंटर में साड़ी के साथ पहनें ये चीजें, मिलेगा स्टाइलिश लुक
सबसे तेज न्यूज डेस्क ------------------------ फैशन। सर्दियों के मौसम में ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहनते हैं। इसमें जींस, जैकेट, टोपी, ग्लव्स आदि शामिल है। लेकिन अगर सर्दियों में साड़ी पहननी पड़े तो कोई भी लड़की सोच में पड़ जाएगी। हालांकि अब साड़ी को सर्दियों में काफी स्टाइल के साथ लड़कियां कैरी करती हैं। खासतौर पर एक्ट्रेस, ऐसे लुक में नजर आ जाती हैं जिसे देखने को बाद हर लड़की सोचती है कि आखिर ये आइडिया उनके दिमाग में क्यों नहीं आया। आइए जानते हैं साड़ी को किन चीजों के साथ मैचकर आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं- श्रग:- सर्दियों के मौसम में साड़ी पहनकर ठंड से बचना थोड़ा मुश्किल लगता है। ऐसे में आप साड़ी के साथ लांग श्रग को पेयर करें। अगर आप सही तरह से साड़ी के साथ श्रग स्टाइल करती हैं तो ठंड से भी बचेंगी और खूबसूरत भी दिखेंगी। प्लेन साड़ी के साथ कढ़ाई वाले श्रग को चुनें। या प्रिंटेड श्रग पहनें। ये आपको खूबसूरत भी दिखाएगा और आप ठंड से भी बची रहेंगी। कैरी करें जैकेट:- साड़ी के साथ खुद को ठंड से बचाने के लिए जैकेट पहन सकती हैं। केवल जींस या स्कर्ट के साथ ही जैकेट नहीं जंचते। इन्हें आप सही तरीके से स्टाइल कर साड़ी के साथ भी खूबसूरत लुक दे सकती हैं। साड़ी के साथ जैकेट पहन रही हैं तो वो अलग रंग की हो। साथ ही इसमे पल्लू को गले में मफलर की तरह डालें। जैकेट को बेल्ट के साथ बांधे और पल्लू को ऊपर कर लें। ये बिल्कुल यूनिक और स्टाइलिश लुक देगा। पहनें लांग जैकेट:- सर्दियों के मौसम में अगर आप साड़ी पहनकर शादी अटेंड करने वाली हैं। तो आप शिल्पा शेट्टी के लुक को जरूर ट्राई कर सकती हैं। सिल्क की साड़ी के साथ लांग जैकेट काफी खूबसूरत लगेगा। साथ ही ये आपको स्टाइलिश लुक भी देगा। साथ में गले में नेकपीस और हैवी ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा करें। आप चाहें तो साड़ी को टर्टल नेक स्वेटर के साथ भी पहन सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश दिखते हैं और ठंड से भी बचाते हैं। सिंपल साड़ी के साथ कलरफुल स्वेटर अच्छे लगेंगे। वहीं अगर आपने साड़ी को वर्क वाला चुना है तो प्लेन टर्टल नेक स्वेटर परफेक्ट लगेंगे।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला