
आजमगढ़: अवैध असलहों के साथ पकड़े गए दो बदमाश
सबसे तेज न्यूज ब्यूरो
------------------------
आजमगढ़।
दीदारगंज व मुबारकपुर पुलिस ने 24 घंटे के दौरान दो अपराधियों को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है।
दीदारगंज पुलिस ने सोमवार की रात क्षेत्र के ईरना गोकुलपुर गांव के समीप चेकिंग के दौरान बोलेरो वाहन सवार एक अपराधी प्रवृत्ति युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से .315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया। पकड़ा गया सुभाष राजभर पुत्र स्व० फिरतू राजभर क्षेत्र के ग्राम बनगांव का निवासी बताया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मिले वाहन को सीज कर दिया है। इसी क्रम में मुबारकपुर पुलिस ने मंगलवार की सुबह कस्बे में स्थित मुबारकपुर इंटर कालेज के समीप एक अपराधी प्रवृत्ति युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से .303 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी खलीलुर्रहमान उर्फ खलील पुत्र अनवार कस्बे के पूरा सोफी मोहल्ले का निवासी बताया गया है। दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान