सर्दियों में अमरूद का सेवन करने से हार्ट हेल्थ होता है इंप्रूव

सबसे तेज न्यूज डेस्क
------------------------
स्वास्थ्य । अमरूद को इसके खट्टे-मीठे स्वाद के लिए जाना जाता है। इसमें कई न्यूट्रिएंट्स होते हैं जैसे विटामिन सी, लाइकोपीन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स आदि। यह न्यूट्रिएंट्स डायबिटीज को मैनेज करने, डाइजेस्टिव हेल्थ को सही रखने के साथ ही हार्ट प्रॉब्लम्स को दूर रखने के लिए काफी फायदेमंद है। कई लोग अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल डायरिया के इलाज के लिए भी करते हैं। अमरूद खाने से शरीर में सोडियम और पोटैशियम का बैलेंस सुधरता है, जिससे ब्लड प्रेशर और हाइपरटेंशन रेगुलेट रहता है। यह भी माना गया है कि अमरूद खाने से ट्राईग्लिसराइड्स और बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल रहता है, जो हार्ट डिजीज का कारण बन सकते हैं। आइए जानते हैं अमरूद के लाभ-

इम्यूनिटी करे बूस्ट:-
अमरूद न्यूट्रिशनल और हेल्दी फल है, जिसमें कई जरूरी न्यूट्रिएंट्स होते हैं। अमरूद में विटामिन सी होता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में सहायक है। अमरूद को खाने से सामान्य इंफेक्शंस और बीमारियों से बचाव होता है।

डायबिटीज से बचाव:-
अमरूद का लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने से रोका जा सकता है। इसके साथ ही इसमें फाइबर कंटेंट भी अधिक होता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है।

प्रेग्नेंसी के दौरान फायदेमंद:-
अमरूद को सुपरफूड भी कहा जाता है, जिसमें कई न्यूट्रिएंट्स होते हैं। इसमें मौजूद फोलिक एसिड और विटामिन बी9 शिशु के नर्वस सिस्टम को डेवेलप करने में फायदेमंद हैं और न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से बचाव करते हैं। इसलिए अमरूद का सेवन प्रेग्नेंसी में करना बेनेफिशियल होता है।

स्ट्रेस से बचाव:-
ऐसा माना गया है कि अमरूद खाने से स्ट्रेस से बचाव हो सकता है। इस फल में मौजूद मैग्नेशियम मसल्स को रिलैक्स और दिमाग को शांत करता है।

वजन कम करने में सहायक:-
अमरूद में कैलोरीज कम और फाइबर अधिक मात्रा में होता है। इसे खाने से भूख कम होती है और मेटाबॉल्ज्म बूस्ट होता है। इस फल में शुगर कंटेंट भी अधिक होता है। इसलिए, इस फल को खाने से वजन कम करने में मदद मिल सकती है।



अन्य समाचार
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के जनपद स्तरीय अंतर्वभागीय बैठक संपन्न

  • आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित

  • हृदय के लिए घातक होगा मौसमी बदलाव : डॉ संजय सिंह

  • रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ

  • *एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*

  • राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर

  • इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

  • बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान

  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ कई केंद्रों का किया निरीक्षण

  • बड़ी उपलब्धि: लखनऊ में सम्मानित हुए डॉ असगर अली

  • तमसा नदी के बंधे पर रोटेरियन ने लगाए 75 पौधे

  • सूर्य प्रताप भारती बने अध्यक्ष

  • प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित

  • रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला

  • शिक्षारत्न विजय शंकर यादव की स्मृति में मेधाविता सम्मान छात्रवृत्ति योजना के तहत सम्मानित हुए मेधावी छात्र-छात्राएं

  • चन्द्रा प​ब्लिक स्कूल में मना पृथ्वी दिवस

  • कैरियर