Shehnaaz Gill ने बादशाह के पागल गाने पर बनाया धमाकेदार रील वीडियो
सबसे तेज न्यूज डेस्क ------------------------ Shehnaaz Gill। बिग बॉस 13 से फेमस हुई शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्हें व्हाइट कलर की टी शर्ट पहन कर बादशाह के पागल गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। उनका चुलबुला अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उनके बाल खुले हुए हैं और वह कैमरे की ओर देखकर अलग-अलग स्टाइल में डांस करती नजर आ रही है। शहनाज गिल का वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है। इसे 1 घंटे में दो लाख के करीब लाइक्स मिले हैं। वहीं, वीडियो पर 6700 कमेंट किए गए हैं। उनके फैंस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं। शहनाज गिल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "इसका क्या कैप्शन होगा?" इस पर एक फैन ने लिखा है, "अमेजिंग कोरियोग्राफी।" एक ने लिखा है, "क्यूटेस्ट।" एक ने लिखा है, "इस लड़की का पता नहीं लेकिन हम इस लड़की के प्यार में बहुत पागल है।" एक ने लिखा है, "यार तुम्हारी स्माइल बहुत प्यारी है।" एक ने लिखा है, "यह लड़की पागल है सच्ची।" एक ने लिखा है, "सिद्धार्थ शुक्ला ने यह गाना आपको एक इंटरव्यू में डेडीकेट किया था।" वहीं, एक ने लिखा है, "कितनी प्यारी है शहनाज क्यूट डॉल।" शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 में एक साथ आए थे। दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ गई थी। दोनों शो के बाद भी साथ थे। बिग बॉस 13 सिद्धार्थ शुक्ला ने जीत लिया था। हालांकि, बाद में उनका निधन हो गया। इसके चलते शहनाज गिल टूट गई थी। शहनाज गिल एक बार फिर से एक्टिव हो रही है। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। वह जल्द अब फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं। समंदर किनारे शहनाज गिल की हरकत देख, शर्म से लाल हुए गुरू रंधावा मशहूर सिंगर गुरू रंधावा (Guru Randhawa) इन दिनों अपने मोस्टे अवेटेड सॉन्ग "मून राइज" (Moon Rise) को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। इस गाने में उनके साथ शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) काम रही हैं। वहीं, इस गाने के शूटिंग के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे खुद गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो की वजह से शहनाज गिल ट्रोल भी हो गई हैं। दरअसल, इस वीडियो में गुरू और शहनाज एक साथ समंदर किनारे फोटोशूट करवाते दिख रहे हैं। वहीं, वह जब गुरू की नजर शहनाज के ड्रेस पर पड़ी और उन्होंने देखा कि उनका थाई नजर आ रहा है, तो उन्होंने उनके ड्रेस से उनके थाई को ढक दिया, लेकिन जैसे ही गुरू ने ऐसा किया, शहनाज ने तुरंत ड्रेस को अपने छाई से हटा दिया और गुरू से कहने लगीं इधर देखो। इसके बाद गुरू काफी शरमा गए और हंसने लगे। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था आखिर हुआ क्या और शहनाज ने ऐसा क्यों किया, उन्होंने शहनाज से कहा कि आप बोल रही हैं कि मुझे देखो और उधर से मुझे कैमरे की तरफ देखने के लिए बोला जा रहा। शहनाज के इस हरकत से कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस वीडियो पर प्यार भी लुटा रहे हैं। कुछ यूजर्स ने शहनाज गिल के सपोर्ट में कमेंट करते हुए लिखा कि जब वह सिद्धार्थ शुक्ला की याद में रोती है, तब उसे उस दर्द से उभरने के लिए कहा जाता है और जब वह खुश होती है तो उसे ट्रोल क्यों किया जाता है। वहीं, कुछ यूजर्स गुरू के लिए कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि लड़का शरमा गया.. लड़का संस्कारी है… बता दें, शहनाज ने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अफनी पहाचन बना ली है और जल्द वह सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म फिल्म "किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)" से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं और फैंस को उनकी इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला