हिमाचल प्रदेश की ये जगहें घूमने के लिए है बेस्ट

सबसे तेज न्यूज डेस्क
------------------------
यात्रा। हिमाचल प्रदेश को देश की खूबसूरत ट्रैवल डेस्टिनेशन्स का हब माना जाता है। वैसे तो यहां घूमने की कई जगहें मौजूद हैं। लेकिन क्या आपने बरमाना के बारे में सुना हैं। जी हां, अगर आप हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बरमाना की सैर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। बरमाना की कुछ मशहूर जगहों का रुख करके आप अपने सफर को खास और यादगार बना सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित मनाली, कुल्लू वैली और स्पीति वैली में सालभर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। हालांकि इन दिनों बरमाना में भी सैलानियों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में हिमाचल की ट्रिप के दौरान बरमाना की कुछ शानदार लोकेशन्स को एक्सप्लोर करके आप अपने सफर में चार चांद लगा सकते हैं। तो आइए जानते हैं बरमाना में घूमने की बेस्ट जगहों के बारे में।

बरमाना पार्क :- बरमाना पार्क बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच में मौजूद है। इस पार्क को पर्यटकों की पहली पसंद माना जाता है। वहीं बरमाना पार्क से आप न सिर्फ हिमालय के खूबसूरत पर्वतों का दीदार कर सकते हैं बल्कि पार्क के कुछ स्पोर्ट्स ट्राई करके आप अपने सफर को एडवेंचर्स भी बना सकते हैं।

लघत :-
बरमाना का बेस्ट व्यू पाइंट है लघत, जो कि हिमालय की चोटी पर मौजूद है। वहीं लघत की ट्रेकिंग करके यहां से आप सनराइज और सनसेट का दिलकश नजारा भी देख सकते हैं। साथ ही ट्रेकिंग के दौरान ऊंचे पहाड़ और देवदार के पेड़ आपकी यात्रा को यादगार बना देते हैं।

इंडिया ग्राउंड :- बरमाना की सैर के दौरान इंडिया ग्राउंड का दीदार नेचर लवर्स के लिए बेस्ट हो सकता है। इंडिया ग्राउंड में आप अलग-अलग पेड़-पौधों के साथ-साथ खूबसूरत फूलों और पक्षियों को भी निहार सकते हैं। वहीं इंडिया ग्राउंड से आप पूरे बरमाना शहर को आसानी से देख सकते हैं। साथ ही ट्रेकिंग ट्राई करने के लिए भी आप इंडिया ग्राउंड का रुख कर सकते हैं।

मंदिरों का दर्शन :-
शिमला से बरमाना की दूरी महज 85 किलोमीटर है। ऐसे में हिमाचल की ट्रिप प्लान करते समय बरमाना में मौजूद लक्ष्मी नारायण मंदिर के दर्शन करके अपने सफर को खास बनाया जा सकता हैं।



अन्य समाचार
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के जनपद स्तरीय अंतर्वभागीय बैठक संपन्न

  • आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित

  • हृदय के लिए घातक होगा मौसमी बदलाव : डॉ संजय सिंह

  • रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ

  • *एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*

  • राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर

  • इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

  • बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान

  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ कई केंद्रों का किया निरीक्षण

  • बड़ी उपलब्धि: लखनऊ में सम्मानित हुए डॉ असगर अली

  • तमसा नदी के बंधे पर रोटेरियन ने लगाए 75 पौधे

  • सूर्य प्रताप भारती बने अध्यक्ष

  • प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित

  • रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला

  • शिक्षारत्न विजय शंकर यादव की स्मृति में मेधाविता सम्मान छात्रवृत्ति योजना के तहत सम्मानित हुए मेधावी छात्र-छात्राएं

  • चन्द्रा प​ब्लिक स्कूल में मना पृथ्वी दिवस

  • कैरियर