आज से 30 दिन न करें चीनी का सेवन, मिलेंगे ये बड़े फायदे

सबसे तेज न्यूज डेस्क
------------------------
लाइफ स्टाइल। शुगर यानी चीनी का एक सीमित मात्रा से ज्यादा सेवन करना हमारी सेहत के लिए खराब होता है। यदि आप डायबिटीक हैं तो यह और भी खतरनाक साबित हो सकती है। अधिकांश लोग अपने दिन की शुरुआत चीनी के साथ ही करते हैं और उनकी यह आदत कई तरह की बीमारियों को जन्म देने लगती है। ज्यादातर मिठाई, सॉफ्ट ड्रिंक्स, कैंडी और चॉकलेट में चीनी का इस्तेमाल किया जाता है और इसकी वजह से मोटापा, फैटी लिवर, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कोरोनरी आर्टरी डिजीज जैसी बीमारियों का जोखिम भी बढ़ जाता है। लेकिन, क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि अगर हम 30 दिन तक चीनी का सेवन न करें तो इससे शरीर में क्या बदलाव आएंगे।
चीनी का सेवन न करके हम अपनी हेल्थ को कई गुना बेहतर बना सकते हैं। अगर आप एक महीने तक चीनी का सेवन नहीं करते तो इससे आपको कई तरह की बीमारियों का खतरा पूरी तरह से कम हो जाएगा।

30 दिन तक चीनी न खाने के फायदे:-

ब्लड शुगर होगा कंट्रोल:-
30 दिनों तक चीनी न खाने से आपको कई बड़े फायदे मिलेंगे। इससे आपके ब्लड में बढ़ी हुई शुगर की मात्रा काफी तेजी से कम हो जाएगी। लेकिन, अगर आप दोबारा चीनी का सेवन शुरू करते हैं तो यह टाइप 2 डायबिटीज का खतरा बढ़ा देगी।

वजन कम होना:-
चीनी वाले कई फूड्स में कैलोरी अधिक होती है और इनमें प्रोटीन और फाइबर की मात्रा काफी कम होती है। मीठे पदार्थ खाने से शुगर फैट में बदलने लगता है और धीरे-धीरे आप मोटापे से ग्रसित होने लगते हैं। अगर आप अधिक वजन वाले हैं तो एक महीने तक चीनी का सेवन बंद करके देखें। इससे आपको वजन कम करने में जरूर मदद मिलेगी।

हार्ट भी रहेगा स्वस्थ:-
शुगर का हमारे हार्ट से सीधा संबंध होता है। शुगर के फैट में बदलने से खून में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है और इससे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ जाती है। इसकी वजह से दिल तक खून पहुंचने में समस्या होती है जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। 30 दिनों तक चीनी न खाने से हमारा हार्ट भी मजबूत होता है।

लिवर के लिए फायदेमंद:-
लिवर हमारे शरीर का एक प्रमुख अंग है। अगर लिवर हेल्दी है और यह अच्छी तरह से काम करता है तो इसका असर पूरे शरीर के स्वास्थ्य पर पड़ता है। अगर आप ज्यादा चीनी का सेवन करते हैं तो आप नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिजीज के शिकार हो सकते हैं।

हमारे दांतों के लिए फायदेमंद:-
शुगर से हमारे दांतों को भी भारी नुकसान पहुंचता है। ज्यादा चीनी खाने से कैविटी और मसूड़ों की बीमारी होने का भी खतरा बढ़ जाता है। चीनी अधिक होने से मुंह में बैक्टीरिया भी बढ़ सकते हैं। अगर आप चीनी का सेवन कम करते हैं तो दांतों की हेल्थ को भी यह फायदा पहुंचाएगा।



अन्य समाचार
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के जनपद स्तरीय अंतर्वभागीय बैठक संपन्न

  • आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित

  • हृदय के लिए घातक होगा मौसमी बदलाव : डॉ संजय सिंह

  • रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ

  • *एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*

  • राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर

  • इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

  • बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान

  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ कई केंद्रों का किया निरीक्षण

  • बड़ी उपलब्धि: लखनऊ में सम्मानित हुए डॉ असगर अली

  • तमसा नदी के बंधे पर रोटेरियन ने लगाए 75 पौधे

  • सूर्य प्रताप भारती बने अध्यक्ष

  • प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित

  • रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला

  • शिक्षारत्न विजय शंकर यादव की स्मृति में मेधाविता सम्मान छात्रवृत्ति योजना के तहत सम्मानित हुए मेधावी छात्र-छात्राएं

  • चन्द्रा प​ब्लिक स्कूल में मना पृथ्वी दिवस

  • कैरियर