Happy Rose Day 2023: नहीं पड़ेगी कुछ भी कहने की जरुरत, सही रंग का गुलाब बयां कर देगा आपका हाल
सबसे तेज न्यूज ब्यूरो ------------------------ Happy Rose Day 2023। साल का सबसे रोमांटिक हफ्ता, वैलेंटाइन वीक, 7 फरवरी को रोज डे के साथ शुरू होता है। गुलाब, जिसे फूलों का राजा कहा जाता है, अपनी मनमोहक खुशबु से रिश्तों को महका देने का काम करता है। गुलाब अपनी भाषा में लोगों की भावनाओं को दूसरे तक पहुंचाता है। इसलिए रोज डे पर प्यार में डूबे लोग अपनी जिंदगी के ख़ास व्यक्ति को गुलाब का फूल देकर उनके प्रति अपना प्रेम, आदर और सम्मान जाहिर करते हैं। इतना ही नहीं गुलाब का खूबसूरत फूल इशारों-इशारों में उन लोगों के दिलों का भी हाल बयां करता है, जो बोलकर किसी से अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते हैं। रोज डे सिर्फ प्रेमी जोड़ों के लिए नहीं है, इस दिन लोग अपने माता-पिता, दोस्तों और अन्य किसी विशेष व्यक्ति को भी गुलाब खरीदकर दे सकते हैं। गुलाब की सबसे बड़ी खासियत इसके अनेक प्रकार के रंग हैं, जिनका अपना अलग-अलग मतलब और महत्व होता है। किसी के लिए गुलाब का चयन करने से पहले आपको इसके रंगों के मतलब के बारे में पता होना बेहद जरुरी है। गलत रंग का गुलाब प्रेमी तक गलत संदेश पहुंचाएगा, जो आप ही के लिए अच्छा नहीं है। इसलिए अपनी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही सही रंग के गुलाब का चयन करना सबसे बेहतर रहेगा। चलिए हम आपको गुलाब के फूलों के अलग-अलग रंगों के मतलब बताते हैं। रोज डे पर लाल गुलाब का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। यह प्रेमी जोड़ों के कभी न खत्म होने वाली मोहब्बत, एक-दूसरे के प्यार के प्रति उनके जूनून को दर्शाता है। आमतौर पर लोग किसी के लिए अपने प्यार का इजहार करने के लिए लाल गुलाब का इस्तेमाल करते हैं। किसी ख़ास को अपने दिल का हाल बयां करना है तो लाल गुलाब से बेहतर शायद ही कुछ होगा। पीले गुलाब का सबसे ज्यादा इस्तेमाल फ्रेंडशिप डे पर किया जाता है क्योंकि यह दोस्ती और खुशी का प्रतीक माना जाता है। इसके अलावा पीला रंग सामाजिकता और सौभाग्य को भी दर्शाता है। इसलिए आप अपने किसी भी खास दोस्त को पीले रंग का गुलाब देकर अपना रोज डे खास बना सकते हैं। पीले रंग का गुलाब आप अपने शिक्षकों को भी दे सकते हैं। सफेद रंग के गुलाब को आमतौर पर शादियों में देखा जाता है। यह मासूमियत, मौन, पवित्रता तथा सच्चे, निर्मल और आध्यात्मिक प्रेम का प्रतीक माने जाते हैं। इसके अलावा सफेद गुलाब युवा प्रेम को भी दर्शाते हैं। आप चाहें तो अपने साथी को लाल गुलाब के साथ सफेद गुलाब भी दे सकते हैं। यह आपके रिश्ते में सच्चे प्यार और वफादारी को चिंहित करेंगे। गुलाबी रंग के गुलाब सौम्यता और आभार का प्रतीक माने जाते हैं। यह भी दो रंग, गहरे और हलके गुलाबी, के होते हैं। हल्के गुलाबी गुलाब लोगों के अधिक मधुर व्यक्तित्व की और इशारा करते हैं। वहीं गहरे गुलाबी रंग के गुलाब प्रशंसा का प्रतीक है। इसलिए अगर रोज डे पर आप अपनी बेटी, माँ या बहन की तारीफ करना चाहते हैं तो उन्हें गुलाबी रंग का गुलाब दें। ऑरेंज यानि नारंगी रंग का गुलाब एक मजबूत रिश्ते को दर्शाता है। इसी के साथ यह खुशी, आनंद, आकर्षण और अनंत प्यार का संदेश देता है। आप अपने साथी को लाल रंग के गुलाब के अलावा नारंगी रंग का गुलाब भी दे सकते हैं। दोनों ही रंग के गुलाब प्रेम का प्रतीक है।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला