मिसेज फलान में 9 अलग-अलग किरदार निभाएंगी स्वरा भास्कर
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी अपकमिंग फिल्म में 9 अलग-अलग किरदार निभाती नजर आएंगी। स्वरा भास्कर ने "रांझणा", "अनारकली ऑफ आरा", "वीरे दी वेडिंग" समेत कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म "मिसेज फलानी" के लिए पुराने जमाने के फैशन को दोहराया है। जिसमें वह 9 अलग-अलग अवतारों में 9 अलग-अलग किरदारों को निभाती हुई नजर आएंगी। इन किरदारों की उम्र 30 से 42 साल के बीच होगी, जो 9 अलग-अलग राज्यों से ताल्लुक रखती है। अपने अनुभव को साझा करते हुए स्वरा ने कहा, "मिसेज फलानी" मेरे जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म होने जा रही है। निस्संदेह, एक फिल्म में इतने सारे अलग-अलग किरदार निभाना हर एक्टर का सपना होता है। मैं वास्तव में इसे लेकर अभिभूत हूं! स्वरा अन्य राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब जैसे विभिन्न राज्यों से ताल्लुक रखने वाली एक गृहिणी की भूमिका निभाएंगी। फिल्म के लिए उन्होंने अपनी नाक भी छिदवाई है। स्वरा से पहले प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी एक फिल्म में 12 तरह के किरदारों को निभाया है। उन्होंने रोम-कॉम "व्हाट्स योर राशि" में 12 किरदार निभाए थे। इस फिल्म में उनके साथ हरमन बावेजा लीड रोल में थे।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला