love story: पढ़ने के लिए भारत आई ईरानी लड़की, हुआ प्यार और फिर शादी, और…
love story: ईरान से भारत अपनी पढ़ाई पूरी करने आई हंगामेह नहीं जानती थीं कि उनकी मुलाकात यहां उनके जीवनसाथी से होगी। दरअसल ईरान से हंगामेह भारत के केरल नर्सिंग की पढ़ाई करने आई थीं. इस दौरान उनकी मुलाकात कॉलेज के सहपाठी विष्णु से हुई. विष्णु बताते हैं कि उन्होंने पहली बार हेंगमेह को कॉलेज की कैंटीन में ज़ोर-ज़ोर से हँसते हुए देखा था और वह वहीं अपना दिल हार बैठे. love story: कॉलेज में हुई मुलाकात दोनों में दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार (love story) में तब्दील हो गई. इस बीच एक महीने के लिए जब हंगामेह वापस ईरान गईं तो दोनों का प्यार परवान चढ़ गया. युवती के वापस आते ही दोनों ने एक-दूसरी को प्रोपोज़ किया और शादी रचा ली. पिछले साल दोनों ने लव मैरिज की थी और आज दोनों हंसी ख़ुशी अपना जीवन बिता रहे हैं. युवती के परिवार से मिलने के लिए विष्णु खुद ईरान भी गए हैं. फिलहाल दोनों केरल में ही साथ रहते हैं. love story: फिनलैंड की लड़की को हुआ प्यार बिहार से एक बार फिर गजब प्रेम कहानी सामने आ रही है जो इस समय सोशल मीडिया पर लोगों के होश उड़ा रही है. दरअसल बिहार के प्रणव को सोशल मीडिया साईट फेसबुक पर फिनलैंड की जूलिया से प्यार हो गया. फिर होना क्या था इस असंभव से सुनाई देने वाली प्रेम कहने का वो अंजाम हुआ जिसे सुनने वाला आज दंग है. love story :बिहार में हुई शादी दरअसल किन्हीं कारणों से बिहार का युवक अपनी प्रेमिका से मिलने फिनलैंड नहीं जा पाया. लेकिन प्रेम सच्चा हो तो देशों की सीमाएं क्या सात समुंदर भी पार किया जा सकता है. इसके बाद फिनलैंड की जूलिया खुद गाजे बाजे के साथ बिहार अपने प्रेमी से शादी करने पहुँच गई. दोनों ने पूर्णिया के मंदिर में धूमधाम से शादी कर ली. इसके बाद दोनों ने कटिहार में रिसेप्शन का आयोजन किया. इस रिसेप्शन में दुल्हन जूलिया की बहन और दोस्तों ने बॉलीवुड गानों पर जमकर ठुमके लगाए. इसके बाद दुल्हन अपने दूल्हे को वापस अपने देश लेकर चली गई. वैलेंटाइन वीक में हुई इस शादी की चर्चा अब हर ओर है. कटिहार में रिसेप्शन में भी लोगों का जमावड़ा विदेशी दुल्हन को देखने के लिए लग गया. हालांकि शादी के बाद जूलिया अपने दूल्हे को लेकर वापस फिनलैंड चली गई.
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला