पाकिस्तानी दूल्हे का रोमांटिक अंदाज देख आप भी हो जाएंगे फैन, भारत में भी वायरल हो रहा वीडियो
Pakistani Groom Singing Video : सोशल मीडिया पर आए दिन पाकिस्तान के वीडियो वायरल होते रहते है, कुछ दिनों पहले लता मंगेशकर के गाने मेरा दिल ये पुकारे आजा पर पाकिस्तानी गर्ल आयशा के डांस ने जमकर धूम मचाई थी, ये वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि आयशा देखते ही देखते फेमस हो गई। अभी हाल ही में पाकिस्तान से एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन के लिए फना मूवी का गाना गाया है, दूल्हे के सिंगिग और उसके इस रोमांटिक अंदाज के लोग कायल हो गए है। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है। दुल्हन के लिए गाया फना मूवी का गाना दरअसल, इस वीडियो को दूल्हे ने ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें दूल्हा हाथ में गिटार लेकर दुल्हन के सामने बैठा हुआ है और उसके लिए फना मूवी ता शुभान्नअल्लाह सॅाग गिटार प्ले करते हुए गाते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं दूल्हा-दुल्हन के पास खड़े लोग दूल्हे के इस रोमांटिक गाने और उसके इस अंदाज को देख हूटिंग करते दिखाई दे रहे है। दूल्हें के रोमांटिक अंदाज को देख दुल्हन गई शरमा वीडियो में आप देख सकते है कि दूल्हा-दुल्हन की आंखों में आंख डालकर इस गाने को गा रहा है और रोमांटिक हो रहा है। उधर सामने बैठी दुल्हन भी गाने को सुनकर खूब खुश हो रही है और शरमा जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दूल्हे का नाम सामी है और दुल्हन का नाम सेहर है। दोनों सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं और संगीत की समझ रखते हैं। ये दोनों अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो साथ में शेयर करते रहते हैं।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला