चार साल छोटे सपा नेता से स्वरा भास्कर ने रचाई शादी, 40 दिन बाद किया खुलासा
हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने अपने चाहने वालों के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और अपनी शादी की जानकारी दी है. उन्होंने 6 जनवरी को शादी की है. उनके पति का नाम फहद अहमद है, जो कि समाजवादी पार्टी युवजन सभा के स्टेट प्रेसिडेंट हैं. स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, उसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “कभी कभी आप किसी चीज को खुद से दूर तलाशते हैं, लेकिन वो चीज आप सबके पास ही होती है. हम प्यार की तलाश कर रहे थे, लेकिन पहले हम दोस्त बने. और फिर हम दोनों एक दूसरे को मिल गए. मेरे दिल में तु्म्हारा स्वागत है फहद अहमद है. ये अराजक है, लेकिन आपका है.” एक्ट्रेस ने आगे रेड हार्ट इमोजी भी ड्रॉप की है. 40 दिन बाद किया खुलासा स्वरा ने फहद से कोर्ट मैरिज की है. दोनों ने 6 जनवरी को शादी की थी, जिसका खुलासा स्वरा ने अब लगभग 40 दिनों के बाद किया है. अचानक शादी की खबर को लेकर स्वरा चर्चा में आ गई हैं. प्रोटेस्ट में हुई शुरु हुई प्रेम कहानी स्वरा ने जो वीडियो शेयर की है, उसमें उनके और फहद दोनों के वीडियो क्लिप चल रही है. दोनों प्रोटेस्ट में भाषण देते नजर आ रहे हैं. वीडियो के मुताबिक दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत प्रोटेस्ट के दौरान ही हुई थी. वीडियो में आगे दिखता है कि व्हाट्सएप के जरिए फहद स्वरा को मार्च 2020 में अपनी बहन की शादी में आने की दावत देते हैं. जिसपर स्वरा कहती हैं, “यार मजबूर हूं, शूट से नहीं निकल पाऊंगी. इस बार माफ करो दोस्त. कसम है तुम्हारी शादी में जरूर आऊंगी.” लेकिन अब स्वरा ने फहद से ही शादी रचा ली.
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला