रोटरी क्लब मऊ द्वारा स्वस्थ माँ, स्वस्थ शिशु, सशक्त भारत कार्यक्रम संपन्न
रोटरी क्लब मऊ ने गर्भवती महिलाओ एवं शिशु देखभाल कार्यक्रम के तहत पुष्टाहार किट का किया वितरण
रोटरी इंटरनेशल के मासिक कार्यसूची के अंतर्गत जुलाई माह को मातृ एवम शिशु स्वास्थ्य माह के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में रोटरी क्लब मऊ द्वारा स्वस्थ शिशु सशक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के शारदा नारायण हॉस्पिटल में भर्ती करीब 35 नवजात शिशुओं के लिए उनकी माताओं को पुष्टाहार का वितरण किया गया जिसमें सोयाबीन, गुड़, चना, दलिया, मुंग,इत्यादि सामग्री थी ।अपने नौनिहालों के लिए बेहतरीन उपहार पाकर माताओं के चेहरे खिल उठे। इसी के साथ रोटरी क्लब मऊ की मेटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ केयर की डायरेक्टर डॉ एकिका सिंह द्वारा अस्पताल परिसर में माताओं को उनके लिए बहुत ही अच्छी अच्छी टिप्स दी गयी और शिशु तथा खुद की उचित देखभाल करने के बारे में बिस्तार से बताया... इस कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ संजय सिंह ने कहा कि जब हमारी माताएं बहने स्वस्थ होंगी तो शिशु भी स्वस्थ होगा.उन्होंने उपस्थित माताओ बहनो को बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी और टिप्स दी.. रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष रोटेरियन अजीत कुमार सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित माताओ और बहनो का आभार जताया जिन्होंने इस कार्यक्रम में आकर उनके लिए कुछ करने का अवसर दिया, इस अवसर बोलते हुए अजीत सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब मऊ सेवा के क्षेत्र में अनवरत ऐसे काम करती रहेगी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी मऊ डॉ नन्द कुमार रहे। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि भारत सरकार और प्रदेश की सरकार निरंतर इस दिखा कार्य कर रही है.उन्होंने उपस्थित माताओ बहनो से जोर देकर कहा कि पौस्टिक आहार के साथ साथ आयरन कैल्शियम की दवा भी ले..मुख्य अतिथि ने रोटरी क्लब द्वारा किये जा रहें इस नेक कार्य कि भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि समाज में ऐसे कार्य निरंतर होते रहने चाहिए.. इस कार्यक्रम के संयोजक मेटरनल चाइल्ड एंड हेल्थ केयर की डायरेक्टर डॉ एकिका सिंह और रोटेरियन अभिषेक दुबे रहें... रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष रोटेरियन अजीत कुमार सिंह (एडवोकेट) ने अस्पताल के डायरेक्टर डॉ संजय सिंह एवं प्रमुख लोगो के साथ अतिथि महोदय को अंगवस्त्रम, पुष्प गुच्छ एवम पौधा भेंट कर सम्मानित किया एवम उपस्थित क्लब मेंबरों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रोटरी क्लब मऊ हमेशा समाज सेवा के कार्य और जरूरतमंदो की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेगा! कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटेरियन डॉ संजय सिंह,रो डॉ एकिका सिंह,रोटेरियन अजीत सिंह,रो o डॉ सुजीत सिंह, रो o डॉ एच एन सिंह, रोo.डॉ अश्विनी सिंह, रो डॉ अजय सिंह,रो o शैलेन्दर मिश्रा, रोo प्रदीप सिंह, रो o एस पी दुबे, रो o डॉ एस खालिद, रोटेरियन मनीष तानवानी, रो o अनूप अग्रवाल,, रोo अभिषेक दुबे आदि उपस्थित रहे। अंत में क्लब के सचिव शौरभ बरनवाल ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया..
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला